टीबी के खात्मे को घर-घर दस्तक देगा महकमा

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

 घुमारवीं — टीबी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब घर-घर जाकर रोगियों की पहचान करेगा। घुमारवीं को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग चार से 18 दिसंबर तक अभियान चलाएगा, जिसमें टीबी संभावित रोगियों की पहचान कर उन्हें इलाज के लिए प्रेरित किया जाएगा। टीबी रोगियों के टेस्ट तथा दवाइयां फ्री दी जाएगी। संभावित टीबी रोगियों की पहचान को चालए गए अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के तीन से चार लोग टीम में शामिल होंगे। अभियान चलाने से पहले टीम के इन सदस्यों को बाकायदा ट्रेंड किया जाएगा। घुमारवीं में स्वास्थ्य विभाग अभियान के लिए अलर्ट हो गया है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीम को ट्रेंड करने के लिए ट्रेनिंग कैंप भी रख दिए हैं। जिसके तहत टीम के सदस्यों को ट्रेंड किया जाएगा तथा उन्हें कई महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं सिविल अस्पताल में ही प्रतिमाह लगभग 15 मरीज टीबी रोग से ग्रस्त पहुंच रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि कई बार लोग लापरवाही में इस रोग को बढ़ावा देते हैं, तो कई बार जानकारी के अभाव में यह रोग खतरनाक साबित हो रहा है। चार से 18 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत अब स्वस्थ्य विभाग अधिकतर उन क्षेत्रों में फोकस करेगा। टीबी रोग को जड़ से खत्म करने के लिए चार से 18 दिसंबर  तक अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण कैंपों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को ट्रेंड किया जाएगा। अभियान की सफलता के लिए घुमारवीं सिविल अस्पताल में मंगलवार (आज) प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगठे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App