टेकऑफ करते बंद हुआ ग्लाइडर, पायलट घायल

By: Nov 7th, 2017 12:15 am

बिलासपुर – बंदलाधार में रशियन महिला पैराग्लाइडर टेकऑफ के समय ग्लाइडर के कोलैप्स होने से थोड़ी उंचाई से गिरकर घायल हो गई। घायल पायलट को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गौर हो कि बिलासपुर में इन दिनों रूस, कजाकिस्तान व तुर्किस्तान सहित कुछ अन्य देशों से आए करीब 45 पैराग्लाइडर पायलटों का एसआईवी (स्टिमुलेटिड इंस्टेविलिटी इन फ्लाइट) कोर्स चल रहा है। सभी पैराग्लाइडर पायलट स्थानीय पायलटों के सहयोग से हर रोज बंदलाधार से उड़ानें भरते हैं। इसी के तहत सोमवार को एक रशियन पायलट ने जैसे ही टेकऑफ किया, ठीक उसके बाद स्लो विंड कंडीशन के कारण उसका पैराग्लाइडर उड़ान भरने के तुरंत बाद एक ओर से बंद हो गया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ही सहायता से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार पायलट का बाजू फै्रक्चर हो गया है। उन्होंने बताया कि पायलट की हालत खतरे से बाहर है। उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App