ठंड ने जकड़ा हिमाचल

By: Nov 19th, 2017 12:05 am

बारिश-बर्फबारी  ने बढ़ाई ठिठुरन, आज भी जारी रहेगा दौर

शिमला  – बारिश के साथ हुई भारी बर्फबारी से शनिवार को समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। प्रदेश के गोदला, केलांग, कल्पा, कोठी, लाहुल-स्पीति और किन्नौर में ताजा हिमपात हुआ, वहीं मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश हुई, जिससे हिमाचल में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया है। खास तौर पर प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी से केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री में चला गया है, वहीं कल्पा का तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत रविवार को भी मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी का क्रम जारी रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। विभाग ने राज्य में 20 से 24 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावनाएं जताई है। प्रदेश के गोदला में सबसे अधिक 18.0 सेंटीमीटर हिमपात रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा केलांग में 4.0, कोठी में 3.0, कल्पा में 1.0 सेंटीमीटर हिमपात हुआ। मनाली में सर्वाधिक 8.0 मिलीमीटर बारिश हुई। कोठी में 5.0, भज्जी में 3.0, जुब्बड़हट्टी, भरमौर, जोगिंद्रनगर, कसौली में 2.0, मशोबरा, कुमारसैन, बिजौरा, भरमौर व सराहन में 1.0 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। बर्फबारी व बारिश के चलते केलांग का न्यूनतम तापमान लुढ़क कर -0.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। कल्पा में भी न्यूनतम पारा शून्य डिग्री दर्ज किया गया। कल्पा का अधिकतम पारा भी लुढ़ककर 1.6 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसमें बीते रोज के मुकाबले 5.0 डिग्री की गिरावट आई है। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 15.2, सुंदरनगर में 20.3, भुंतर में 13.0, कल्पा में 1.6, धर्मशाला में 16.8, ऊना में 25.8, नाहन में 21.3, सोलन में 19.8, कांगड़ा में 22.7, चंबा में 19.8, डलहौजी में 7.1, बिलासपुर में 22.9 और हमीरपुर में 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि रविवार को भी मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी, जबकि राज्य में 20 से 24 नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App