ठियोग में जीत की गारंटी नहीं दे सकता

By: Nov 6th, 2017 12:15 am

ठियोग, हमीरपुर – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ठियोग कुमारसैन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हार से अपने को अलग करते हुए इसका फैसला कार्यकर्ताओं पर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि टिकट को लेकर जिस तरह की स्थिति यहां बन गई थी, उसके बाद वह गारंटी नहीं दे सकते कि यहां से कांग्रेस का ही प्रत्याशी जीतेगा। उन्होंने कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र से बागबानी मंत्री विद्या स्टोक्स के लिए टिकट फाइनल कर दिया गया था, लेकिन आखिरी समय में उनका नामांकन पार्टी द्वारा जारी पत्र के समय पर न पहुंच पाने के चलते रद्द हुआ और आखिरी समय में पार्टी द्वारा दीपक राठौर को उम्मीदवार बनाया गया, जिसे लेकर कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के असंतोष व असमंजस को दूर किया जाना चाहिए था, जिसके लिए वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित एक बैठक कर स्थिति स्पष्ट कर आगामी रणनीति बनानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उधर, सुजानपुर में वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल का बस चले तो प्रदेश केसाथ-साथ वह हमीरपुर जिला का भी बंटवारा कर दें। उन्होंने कहा कि धूमल सुजानपुर क्षेत्र में टूरिस्ट की तरह आए हैं और टूरिस्ट की तरह की उनकी वापसी होगी।  उन्होंने कहा कि वह चुनाव आयोग का हमेशा से आदर करते आए हैं, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा जो हिमाचल और गुजरात के चुनाव एक तिथि पर होने थे, उसमें फेरबदल किया है, यह पूरी तरह से गलत है। इस बीच जो मतों की गणना हिमाचल के साथ गुजरात की रखी है, वह पूरी तरह चिंता का विषय है। इस अवधि में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता को डंडे की राजनीति नहीं, प्यार की राजनीति पसंद है। हिमाचल की जनता भोली-भाली तो है, लेकिन जब जरूरत पड़े तो ईंट का जवाब पत्थर से भी देती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी लगातार अपनी मर्यादा भूलते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यहां कांग्रेस के पक्ष में मतदात की अपील की। इसके अलावा वीरभद्र सिंह खुली जीप में जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए मंच स्थल तक पहुंचे।

गुजरात का गुस्सा निकाल रहे मोदी

वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह मानसिक तौर पर पूरी तरह बीमार हो चुके हैं। गुजरात का गुस्सा हिमाचल में आकर निकाल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App