ठियोग में टकराए कार-टिप्पर भाई-बहन समेत तीन की मौत

By: Nov 14th, 2017 12:10 am

रोहडू के शरौंथा से शिमला जा रहे थे अभागे, एक अन्य घायल

ठियोग — ठियोग के थरमटी के पास एनएच-5 पर सोमवार सुबह एक कार व टिप्पर की बीच हुई टक्कर में भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।  घायल को सिविल अस्पताल ठियोग में दाखिल करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठियोग से कुछ ही दूरी पर थरमटी के पास करीब दस बजे रोहडू के शरौंथा से शिमला की ओर जा रही एस्सेंट कार (एचपी-64 ए-1415) व शिमला से रामुपर जा रहे टिप्पर (एचपी-72ए-9344) में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार के परखचे उड़ गए। कार में सवार रोहडू के शरौंथा गांव के चालक धमेंद्र (28) पुत्र दयानंद, उसकी बहन निशा (34) व अनूप (30) पुत्र दयाल गांव शरौंथा की मौत हो गई। हादसे मेंअरुण (18) पुत्र नरेश गांव शरौंथा को घायल अवस्था में ठियोग अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयंकर था कि जैसे ही टिप्पर ने कार को टक्कर मारी तो कार सड़क से बाहर जा गिरी और इसमें सवार चारों को गंभीर चोटें आईं। दो लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक ने आईजीएमसी शिमला ले जाते समय फागू के पास दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा और टिप्पर को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि टिप्पर में एक मिक्सर लोड किया हुआ था, जो कि शिमला से रामपुर ले जाया जा रहा था। एसपी शिमला सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि एक घायल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App