डस्टबिन के बाहर झांक रहा कचरा

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

कंडाघाट— उपमंडल कंडाघाट की सीरीनगर पंचायत में कूड़े से भरे कूड़ेदानों को खाली न करवाने के चलते अब लोगों ने इन कूड़ेदानों को उखाड़ कर झाडि़यों में फेंकना शुरू कर दिया है।  पंचायत द्वारा अभी तक सीरीनगर पंचायत नौ वार्डों से निकलने वाले कूड़े को ठिकाने लगाने में असफल नजर आ रही है।  जानकारी के अनुसार सीरीनगर पंचायत द्वारा कुछ माह पहले स्थानीय बाजार, सीरीनगर मार्ग व दोलग गांव में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए कूड़ेदानों को लगाया गया था ताकि लोग अपने घरों से निकलने वाले कूड़े-कर्कट को खुले में न फेंकें व सारे कूड़े को कूड़ेदान में डालें, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस पंचायत में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। इस पंचायत में लगाए गए कूड़ेदानों से कूड़ा न निकालने के चलते सारा कूड़ा कूड़ेदान के बाहर गिरा पड़ा हुआ है। समय पर कूड़ेदान खाली न करवाने के चलते लोगों ने अब इन भरे कूड़ेदानों को उखाड़ कर सड़क के साथ लगती झाडि़यों में फेंकना शुरू कर दिया है। सीरीनगर मार्ग पर गुग्गा माड़ी व मिनी सचिवालय के समीप अस्पताल को जाने वाले मार्ग के पास जो कूड़ादान लगाया गया था वह लोगों द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया है ताकि सड़कों पर कूड़ा न फैले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App