डाक विभाग छात्रों को देगा वजीफा

By: Nov 14th, 2017 12:15 am

दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत प्रदेश के 40 मेधावी छात्रों को दी जाएगी छात्रवृत्ति

शिमला— डाक विभाग प्रदेश में मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। पहाड़ी प्रदेश में मेधावी छात्रों को यह छात्रवृत्ति दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत प्रदान की जाएगी। डाक विभाग छात्रवृत्ति के लिए मेधावी छात्रों का चयन प्रतियोगिता आयोजित कर करेगा। डाक विभाग दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत हिमाचल में 40 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। प्रदेश में इन छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का चयन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर किया जाएगा। इन छात्रवृत्ति के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में उन छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी, जो डाक विभाग की फिलैटली कार्यक्रम से जुड़े हैं। हालांकि अभी तक डाक विभाग ने छात्रवृत्ति के लिए आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की तिथियां निर्धारित नहीं की हैं, मगर डाक विभाग की फिलैटली से जुड़े बच्चों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं का प्रारूप तैयार कर दिया गया है। अब केवल मात्र स्पर्धाओं की तिथियां निर्धारित करना बाकी है। निदेशक डाक सेवाएं हिमाचल प्रदेश निर्मल सिंह ने बताया कि डाक विभाग प्रदेश में दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत मेधावी छात्रों को छात्रवृत्तियां प्रदान करेगा। छात्रवृत्ति 40 छात्रों को प्रदान की जाएगी, जिनका चयन प्रतियोगिताओं से किया जाएगा। वहीं निदेशक डाक सेवाएं निर्मल सिंह ने बताया कि प्रदेश के जोगिंद्रनगर व बैजनाथ में भी डाक विभाग की एटीएम सेवाएं शुरू हो गई हैं। इन एटीएम को मिलाकर अब राज्य में डाक विभाग के 22 एटीएम हो गए हैं।

एक साल के लिए छह हजार

डाक विभाग द्वारा 40 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए चयनित छात्रों को एक वर्ष में छह हजार (प्रति बच्चा) छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस छात्रवृत्ति के लिए उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो डाक विभाग की फिलैटली से जुड़े हुए हैं। इसके लिए जल्द ही आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App