डिजिटल पिल बताएगी, दवाई खाई या नहीं

By: Nov 15th, 2017 12:04 am

अकसर आपने मरीजों से यह कहते सुना होगा कि आज वह दवा लेना भूल गए। अब इस समस्या से निजात मिलने वाली है। अमरीका में पहली बार एक डिजिटल पिल को मान्यता दी गई है, जिससे एक सेंसर जुड़ा होता है। यह बड़ी आसानी से डाक्टर को बता देगा कि आपने कब और कौन सी दवा ली है। दरअसल, मरीज की बीमारी के हिसाब से डाक्टर दवा का डोज तय करते हैं और अगर सही दवा, सही समय पर नहीं ली गई तो मुश्किल बढ़ जाती है। फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इस डिवाइस पर मुहर लगा दी। यह तेजी से हो रहे आधुनिकीकरण को दर्शाती है, जिससे दवा की निगरानी की जा सकती है। साथ ही इस डिवाइस से खर्च बचेगा। महत्त्वपूर्ण बात यह है कि यह समस्या किसी एक देश की नहीं है। लाखों मरीजों के साथ ऐसी समस्या देखने को मिलती है कि उन्होंने डाक्टर के अनुसार दवाएं नहीं ली। यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग मेडिकल सेंटर के हेल्थ प्लान डिवीजन के चीफ मेडिकल आफिसर डा. विलियम श्रैंक ने कहा, हर मरीज के हिसाब से दवा और लाइफस्टाइल अपनाने को कहा जाता है पर अगर वह वैसा नहीं करता है तो मरीज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और खर्चा भी बढ़ जाता है। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में मेडिसिन इंस्ट्रक्टर अमीत सरपटवारी ने कहा कि डिजिटल पिल से पब्लिक हैल्थ को बेहतर बनाया जा सकता है। खासतौर से इसका फायदा उन लोगों को होगा जो दवा खाकर भूल जाते हैं। डिजिटल निगरान के लिए अगर मरीज सहमति जताता है तो डाक्टर के अलावा परिवार के चार अन्य लोगों के पास यह इलेक्ट्रॉनिक डेटा पहुंच जाएगा। इससे साफ पता चल जाएगा कि मरीज ने किस तारीख को किस समय पर दवा ली है। गौरतलब है कि डिजिटल टूल के लिए ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल के साथ घड़ी की तरह पहनने की भी जरूरत पड़ती है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इस डिवाइस से बुजुर्गों को फायदा होगा, जिनके लिए सही समय पर दवा लेना जरूरी होता है। जैसे टीबी के मरीजों के लिए नर्सों को यह देखना पड़ता है कि दवा सही समय पर ली जा रही है या नहीं। इस एबलिफाई पिल में छोटा सेंसर जुड़ा होता है। इसी सेंसर की मदद से पैच को सूचना मिलती है, जो मरीज पहने रहता है। पैच इस मेडिकेशन डेटा को स्मार्टफोन के एप्लीकेशन तक पहुंचाता है। मरीज इसे अपने डाक्टर के लिए अपलोड कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App