ताला तोड़ उड़ाए लैपटॉप-मोबाइल फोन

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

स्वारघाट — चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर गंभर पुल के पास रविवार व सोमवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से एक लैपटॉप, पांच नए व तीन रिपेयर के लिए आए मोबाइल फोन के साथ ही 1500 रुपए की राशि भी चुराकर ले गए। चोरी की यह घटना हलवाई की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि फुटेज में चोरों की पहचान नहीं हो पा रही है। घटना का पता सोमवार सुबह चला। इस पर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गंभर पुल के पास दुकान करने वाले दिनेश द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार गत रविवार शाम वह रोजमर्रा की तरह दुकान बंद करके घर चला गया। सोमवार सुबह करीब 9ः30 बजे वह दुकान पर पहुंचा तो शटर के दोनों ओर लगे ताले टूटे हुए पाए गए। उन्हें कटर से काट दिया गया था। यह देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आसपास के लोगों से विचार-विमर्श करने के बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। छानबीन के दौरान खुलासा हुआ कि चोर दुकान से एक लैपटॉप और आधा दर्जन मोबाइल फोन चुरा ले गए थे। चोरी हुई इन वस्तुओं की कीमत 30 से 40 हजार रुपए के बीच आंकी जा रही है। हालांकि गंभर पुल के पास पुलिस विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन पिछले काफी समय से वे खराब पड़े हैं। इसके चलते मामले की जांच में जुटी पुलिस को इन कैमरों से भी कोई मदद नहीं मिल पाई। उधर, इस बारे एसपी अंजुम आरा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। यदि गंभर पुल के पास सीसीटीवी कैमरे खराब हैं तो उनकी रिपेयर करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App