दुकानों के बाहर लिखें खाद के रेट

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

सुंदरनगर  — 12-32-16 खाद के नाम बढ़ रही लूटपाट पर अंकुश लगाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों ने कमर कस ली है। प्रारंभिक दृष्टि में बल्ह घाटी में कृषि विभाग के एसएमएस डा. नेत्र सिंह ने सभी लाईसेंसधारक खाद विके्रताओं को लिखित में निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे अपनी अपनी दुकानों के बाहर खाद के रेट प्रकाशित करें। अगर किसी भी खाद विके्रता की दुकान के बाहर खाद के रेट नहीं लिखे होंगे तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। वहीं, सबसिडी काट कर तय हुए खाद के दाम से ऊपर अगर कोई भी विके्रता वसूली करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कृषि विभाग ने किसानों से आग्रह किया है कि अगर कोई भी खाद विके्रता 12-32-16 खाद के दाम 1011 रुपए से अधिक अर्जित कर रहा है तो वे इस बारे में विभाग से अवश्य शिकायत करें। विभाग ने किसानों से रसीद अवश्य लेने का आग्रह किया है। गौर रहे कि मंडी जिला में वर्तमान में खाद के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों की मुस्तैदी से अब खाद विके्रता सकते में आ गए है। इससे जिला में अन्य कृषि विभाग के अधिकारियों के भी सजग होने की आवश्यकता है। वर्तमान में मंडी जिला में 500 से भी अधिक लाइसेंसधारक खाद विके्रता हैं, जिनके माध्यम से या फिर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के डिपुओं के माध्यम से खाद बेची जाती है। उधर, कृषि विभाग बल्ह घाटी भंगरोटू स्थित एसएमएस डा. नेत्र सिंह का कहना है कि खाद के 1011 रुपए दाम ही सबसिडी काट कर तय हैं। इससे ऊपर अगर कोई खाद विके्रता पैसे ले रहा है तो रसीद  लें और विभाग से शिकायत अवश्य करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App