देर तक फोन चलाने वाले करते हैं आत्महत्या

By: Nov 15th, 2017 12:04 am

एक नए अनुसंधान में चेताया गया है कि स्मार्टफोन और कम्प्यूटर का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से किशोरों विशेषकर लड़कियों में अवसाद और आत्महत्या की प्रवृत्ति का खतरा बढ़ सकता है। अमरीका की सेन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी के जीन त्वेंग ने कहा, किशोरों में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े इन मुद्दों का बढ़ना बेहद खतरनाक है।  त्वेंग ने कहा,  किशोर हमें बता रहे हैं कि वह संर्ष कर रहे हैं और हमें इसे बहुत गंभीरता से लेना होगा। अनुसंधानकर्त्ताओं ने पांच लाख से ज्यादा किशोर-किशोरियों से प्राप्त प्रश्वावली के डेटा का अध्ययन किया। उन्होंने पाया कि वर्ष 2010 और 2015 के बीच 13 से 18 साल की लड़कियों की आत्महत्या की दर 65 प्रतिशत तक बढ़ गई है। इस सर्वेक्षण में सामने आया कि इनमें से ज्यादातर बच्चे फोन या कम्प्यूटर के सहारे खाली समय काटते थे। अनुसंधानकर्त्ताओं ने पाया कि प्रतिदिन पांच या उससे ज्यादा घंटे किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर बिताने वाले कुल बच्चों में से 48 प्रतिशत बच्चों ने आत्महत्या से जुड़े कम से कम एक काम को अंजाम दिया। यह अनुसंधान क्लीनिकल साइकोलॉजिकल साइंस पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App