धर्मशाला पहुंची बिजली की वैन

By: Nov 18th, 2017 12:10 am

धर्मशाला —  पर्यटन नगरी धर्मशाला में जल्द ही आधा दर्जन से अधिक रूटों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के इलेक्ट्रिक वैन यात्रियों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। निगम के धर्मशाला बस डिपो के बेड़े में छह बिजली चलित वाहन पहुंच चुके हैं। आचार-संहिता के चलते इन वाहनों को अभी रूटों पर चलाया नहीं गया है। रूटों पर इन वाहनों को चलाने के लिए निर्वाचन आयोग को मंजूरी को पत्र लिखा गया है। साथ ही निगम द्वारा अब इन इलेक्ट्रिक वैन को सड़कों पर दौड़ाने से पहले इनके रूट परमिट तैयार करवाने सहित अन्य प्रक्रियाआें को पूरा करने में जुटा हुआ है। मंजूरी मिलने के बाद इन बिजली चलित वाहनों को यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू कर दिया जाएगा। पहाड़ी राज्य हिमाचल में दिल्ली-चंडीगढ़ की तरह पेट्रोल, डीजल की बढ़ती खपत और प्रदूषण से बचाव को इलेक्ट्रिक वैन चलाई जाएंगी। राजधानी शिमला व धर्मशाला के अलावा सभी प्रमुख शहरों के एचआरटीसी डिपो में यह बसें पहुंच चुकी हैं। परिवहन निगम ने प्रदेश के पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में इनके सफल ट्रायल के बाद सड़क पर नियमित रूट के अनुसार इन्हें चलाने के लिए परिवहन विभाग के पास आवेदन किया है। अब इंतजार विभाग से रूट परमिट मिलने का है।  इस छोटे वाहन में छह प्लस, एक सात लोग एक साथ सफर कर सकते हैं। यह वाहन बैटरी से चलेगा, जिससे कोई प्रदूषण नहीं होगा और इस वाहन की कीमत दस लाख के करीब है। एक बार चार्ज करने में यह वाहन करीब 90 किलोमीटर का सफर तय कर पाएगा। हालांकि यह गाडि़यां चढ़ाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक बैटरी ग्रहण करती हैं, लेकिन उतराई में स्वयं चार्ज भी होने शुरू हो जाती हैं। इस छोटी गाड़ी की यह भी खास विशेषता है कि इस गाड़ी को कहीं भी बिजली के प्लग से चार्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस गाड़ी में ऐसी विशेषताएं भी हैं, जो उतराई में खुद भी चार्ज हो जाती हैं। इस कार की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस कार में एक बटन है, जिससे यह अपनी गति बाधा देती है और रिवेर्स भी इसी बटन से हो जाती है। गाड़ी की एक और खासियत है कि यह गाड़ी समय रहते बता देगी कि कितनी किलोमीटर गाड़ी और सफर तय कर सकती है।

 इन रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक वैन

धर्मशाला से इन बसों को मकलोडगंज, फतेहपुर वाया खनियारा, नगरोटा बगवां वाया बलधर, नड्डी वाया मकलोडगंज, खनियारा वाया फतेहपुर, भागसूनाग वाया मकलोडगंज, बरनेट वाया मकलोडगंज, मस्सल, नगरोटा, टांडा वाया योल 53 मील के लिए चलाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App