धौण स्कूल में ‘जय हो बम भोले’

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

कालाअंब— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धौण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान रामाधौण शांति देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य आलोक कटोच ने की। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान जरा याद करो कुर्बानी लघु नाटिका आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान बच्चों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया और जय हो, बम भोले-भोले आदि प्रस्तुतियां पेश की गई। समारोह के दौरान मुख्यातिथि शांति देवी ने शिक्षा व खेल सहित अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्यातिथि ने गत वर्ष कक्षाओं में शैक्षणिक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जमा दो में प्रथम आई प्रिया, द्वितीय अशोक कुमार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आशीष को पुरस्कृत किया गया। यही नहीं दसवीं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मोनिका, अंकुश चौहान और जागृति धीमान को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा खेल स्पर्धाओं में अव्वल रहे छात्रों राहुल रमौल और राहुल धीमान को पुरस्कार देकर नवाजा गया। बाल विज्ञान मेले में अव्वल रहे रितिक, आर्यन, अंजलि, रितिका, निशांत, विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थित रहने वालों में पुनीत, कामिनी, रितिक, अंजना, पंकज, रोहित व अमन, उत्कृष्ट स्काउट, इको क्लब वालंटियर के लिए अमन और अंशुल को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त नमन और नेहा को उत्कृष्ट स्काउट व गाइड का सत्र 2017-18 का पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय स्तर व अन्य स्तरों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय स्तर पर अनेकों गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सत्र 2017-18 का सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार सुभाष सदन को दिया गया। इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और सत्र की उपलब्धियों को पटल पर रखा। अंत में मुख्यातिथि ने विद्यालय की उपलब्धियों को सराहा व सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App