नर्सिंग क्वार्टर की अलाटमेंट सवालों में

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

 टीएमसी — डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में नर्सिंग स्टाफ के लिए अलॉट हुए क्वार्टरों का मसला सवालों के घेरे में आ गया है। टीएमसी प्रशासन जहां एक तरफ पीडब्ल्यूडी को बिजली कनेक्शन के लिए पैसे देने की बात कर रहा है, वहीं पीडब्ल्यूडी का कहना है कि विभाग के पास अभी तक लिखित में पैसों के लिए अप्रूवल टीएमसी प्रशासन की ओर से नहीं आई है। अब कौन सच बोल रहा है, इसका तो पता नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि कोई तो जिम्मेदारी से पीछे हट रहा है। दो विभागों की इस खींचतान में नर्सिंग स्टाफ को नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें क्वार्टर अलॉट हुए एक माह से अधिक का समय हो गया है। बावजूद इसके उन्हें कांगड़ा सहित अन्य जगहों पर रेंट पर रूम लेकर रहना पड़ रहा है। उधर, टीएमसी की नॉन गजेटेड आफिसर एसोसिएशन ने इसके लिए पूरी तरह से पीडब्ल्यूडी को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि टीएमसी के नर्सिंग स्टाफ के लिए बने क्वार्टरों का उद्घाटन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ऑनलाइन किया था। नौ अक्तूबर नर्सिंग स्टाफ के लिए 48 क्वार्टर्ज की अलॉटमेंट कर दी गई थी। हैरत की बात यह थी कि यह अलॉटमेंट क्वार्टरों में बिना बिजली का कनेक्शन लगाए ही की गई थी। बिजली की व्यवस्था न होने के कारण नर्सिंग स्टाफ ने एक माह बाद भी इन क्वार्टरों में शिफ्ट नहीं किया।  इस बारे में हाल ही में टीएमसी की एडिशनल डायरेक्टर ने पूछने पर बताया था कि पीडब्ल्यूडी को जो छह करोड़ दिए गए हैं, उसमें से 36 लाख बिजली कनेक्शन पर खर्च करने को कहा गया है, लेकिन उधर, पीडब्ल्यूडी का कहना है कि उनके पास टीएमसी प्रशासन की ओर से ऐसी कोई अप्रूवल नहीं आई है, जबकि, बिजली बोर्ड का कहना है कि बिजली कनेक्शन देने के लिए यहां अलग से ट्रांसफार्मर लगाया जाना है, क्योंकि अगर अभी कनेक्शन देते हैं, तो लोड पूरा नहीं हो पाएगा। बोर्ड के अनुसार जब तक बजट का प्रावधान नहीं होता, वह काम कर पाने में असमर्थ है। उधर, क्वार्टर का इंतजार कर रहा अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ बाहर महंगे कमरे लेकर रहने को मजबूर है।  पीडब्ल्यूडी एक्सईएन संजीव महाजन ने बताया कि विभाग के पास टीएमसी का 6 लाख पड़ा हुआ है, लेकिन जब तक हमारे पास एडमिनिस्टे्रटिव अप्रूवल और एक्पेंडिचर की सेंक्शन नहीं आती तब तक हम उसमें से एक भी पैसा खर्च नहीं कर सकते।

राणा बोले, तो क्यों करवाया उद्घाटन

इस बारे में टीएमसी की नॉन गजेटेड आफिसर एसोसिएशन के प्रधान एसएस राणा का कहना है कि अगर बिजली की व्यवस्था नहीं थी, तो उद्घाटन करवाने की क्या जल्दी थी। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के कारण क्वार्टर्स की अलॉटमेंट के बाजवूद नर्सिंग स्टाफ को बाहर महंगे क्वार्टर लेकर रहना पड़ रहा है। विभाग जल्द बिजली का प्रावधान करवाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App