निहाल के देशभक्ति गाने ने बांधा समां

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

नाहन— राजकीय उच्च विद्यालय बनकला-दो का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। इस दौरान शिक्षा, खेल एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। समारोह में पंचायत प्रधान तपेंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने सरस्वती माता के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्त्पश्चात विद्यालय की मुख्याध्यापिका अनिता चांद ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसके बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। छठी कक्षा की निहारिका ने निमोड़ा गीत पर बेहतरीन नृत्य पेश किया। नौंवी कक्षा की जाह्न्वी ने राजस्थानी घूमर नृत्य पेश कर खूब तालियां बटोरीं। उर्मिला व उसकी सखियों ने देश रंगीला गीत पर डांस कर खूब वाहवाही लूटी। आयूष व कर्णवीर ने पंजाबी भांगड़ा पेश कर खूब रंग जमाया। निहाल ने देशभक्ति गीत सुनाया। इसके बाद मंच पर आई छात्राओं ने कृष्ण-सुदामा की लघु नाटिका पेश की, जिसमें बच्चों के अभिनय को देखकर अभिभावक एवं अध्यापक दंग रह गए। बच्चों के सम्मान में सभी ने खूब तालियां बजाई तथा उनका हौसला बढ़ाया। समारोह के अंत में मुख्याध्यापक ने शिक्षा, खेल एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया, जिसमें प्रिया व संजय चौहान को विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर पंचायत प्रधान तपेंद्र शर्मा, मुख्याध्यापिका अनिता चांद, रंजीत, दीवान, शालिनी, सुनपा, विनोद, अनिशा, निशू देवी, हितेश कुंडलस शिक्षकों सहित स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यगण भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App