नोजगे स्कूल में सालाना जलसे की धूम

By: Nov 19th, 2017 12:05 am

 सुंडला — नोजगे पब्लिक स्कूल सुंडला का सालाना पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में सुंडला पंचायत की प्रधान कमला ठाकुर ने मुख्यातिथि, जबकि उपप्रधान राकेश बंसत ने विशेषातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंनें दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत तरीके से समारोह का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान स्कूल के नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। मुख्यातिथि कमला ठाकुर ने गुणात्मक व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा देने की स्कूल प्रबंधन की जमकर सराहना की। उन्होंने छात्रों को चित लगाकर पढ़ाई करके शिक्षित होकर जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति को भी प्रेरित किया। स्कूल के प्रिंसीपल राजकुमार डोगरा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की।  उन्होंने मुख्यातिथि व विशेषातिथि को सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। समारोह में हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह की तालियां बटोरी। इस मौके पर स्कूल स्टाफ की ओर से राधा कुमारी, मीनाक्षी, बबीता, मधु व कंचन के अलावा अभिभावकों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App