न बैंड बजेगा और न मिलेगा भोजन

By: Nov 23rd, 2017 12:03 am

सुशील मोदी के बेटे की अनोखी शादी, भेजे गए डिजिटल निमंत्रण कार्ड

पटना— भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के पुत्र की अनोखी शादी में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी मित्रों और सगे संबंधियों को डिजिटल निमंत्रण कार्ड भेजा गया है। बिहार सरकार के दहेज और बाल विवाह के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तीन दिसंबर को अपने बड़े बेटे उत्कर्ष की शादी बेहद सादगी से करने का फैसला किया है। इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों समेत अन्य लोगों को महंगे कार्ड की बजाय ई-मेल और व्हाट््सऐप के जरिए डिजिटल निमंत्रण कार्ड भेजा गया है। इस कार्ड पर लिखा गया है कि इस विवाह में दहेज नहीं लिया गया है। श्री मोदी इस शादी के जरिए एक नई पहल करने जा रहे हैं। उनके बेटे की इस शादी समारोह में न तो बैंड बाजा बजेगा और न ही आगंतुकों को भोजन मिलेगा। आगंतुकों को लजीज व्यंजन के स्थान पर प्रसाद के तौर पर दो लड्डू दिए जाएंगे। इसके अलावा समारोह में आने वाले अतिथियों को विवाह के समय वर और वधु द्वारा एक-दूसरे को दिए जाने वाले वचनों की हिंदी में अनुवादित पुस्तिका भेंट की जाएगी। बिहार की परंपरा से इतर विवाह का कार्यक्रम दिन में संपन्न होगा। दक्षिण भारतीय राज्यों की तरह इस शादी को भी दिन में संपन्न कराने का मुख्य उद्देश्य बिजली की बचत करना है।

गिफ्ट में लेंगे देहदान का तोहफा

इस शादी में आने वाले को कोई उपहार लेकर नहीं आना है और यदि वे इस शुभ मौके पर कुछ भेंट करना ही चाहते हैं तो वैसे लोग समारोह स्थल पर ही लगे दधिची देहदान समिति के स्टाल पर जाकर मृत्यु के बाद शरीर दान करने का शपथ पत्र भर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App