पशुओं ने बंजर बनाए किसानों के खेत

By: Nov 20th, 2017 12:05 am

घंडीर — लावारिस पशुओं व बंदरों के आतंक की बजह से लोग अपने खेतों में बिजाई करने से घबरा रहे हैं। लोगों के अनुसार अगर वे फसल की बिजाई करने के लिए धन का प्रयोग करते हैं तो उनकी कमाई को लावारिस पशु या फिर बंदर नष्ट कर रहे हैं। कई किसानों ने तो फसलों की बुवाई करना भी छोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोटलु बाहणा व ग्राम पंचायत छत के गांवों में लावारिस पशुओं व बंदरों के आतंक की बजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोटलु बाहणा के डून, कल्लर, कोटलु नंडलु, कोटलु बरोट, छत पंचायत के छत, हिम्मर, लुरहाणी, पनेरड़ सहित अन्य गांवों में बन्दरों व लावारिस पशुओं के द्वारा लोगों की फसलों को प्रतिवर्ष चट करने के आतंक से किसान फसलों की बुवाई करने से डर रहे हैं। उधर, पूर्व पंचायत प्रधान कोटलु ब्राहमणा एडवोकेट रोशन लाल भारद्वाज, पूर्व पंचायत प्रधान कोटलु बाहणा रोशन लाल जम्वाल, पूर्व पंचायत प्रधान छत रामानंद शर्मा, पूर्व पंचायत उपप्रधान कोटलु बाहणा प्रकाश चंद धीमान, पूर्व पंचायत उपप्रधान गज्जन सिंह ठाकुर सहित प्रकाश चंद, राकेश कुमार, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार, संजीव कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, नरेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि आज किसान को अपने खेतों में फसल की बिजाई करने के लिए प्रति घंटा के हिसाब से सात सौ रुपए से भी अधिक अदा करने पड़ रहे हैं तथा खेतों में बिजाई के अतिरिक्त फसल की बिजाई में बीज के लिए भी भारी मात्रा में खर्च अदा करके खेतों की बिजाई करनी पड़ रही है, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही की बजह से तथा अपने घरों में बंधे हुए पशुओं को वेवजह ही खुले में छोड़ देना किसानों के लिए काफी परेशानी का सबब बन रहा है। कुछ लोगों की लापरवाही का खामियाजा किसानों को अपनी फसलों को नष्ट करके चुकाना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ  कुछ साल पहले इन दोनों पंचायतों में बंदरों का नामोनिशान नहीं था तथा बंदर जंगलों में रहते थे लेकिन आज ये बंदर लोगों के घरों के साथ साथ खेतों में भी जाकर फसलों को नष्ट कर रहे हैं। संबंधित लोगों ने प्रशासन से अपने पशुओं को आवारा बनाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है तथा बंदरों के छुटकारा दिलाने के लिए आवश्यक नीति बनाने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App