पांगी के बलवंत पाएंगे विशिष्ठ संचार सेवा पदक

By: Nov 15th, 2017 12:01 am

चंबा – जिला की पांगी घाटी के छोटे से गांव रेई से संबंध रखने वाले सहायक अभियंता बलवंत शर्मा का चयन बीएसएनएल के उच्च स्तरीय राज्य अवार्ड वशिष्ट संचार सेवा पदक-2016 के लिए हुआ है। इस अवार्ड के रूप में उन्हें 25 हजार रुपए व 50 ग्राम चांदी से बना पदक दिया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 16 नवंबर को कालीबाड़ी हाल शिमला में दिया जाएगा। बीएसएनएल के उच्च स्तरीय राष्ट्रीय अवार्ड भारत संचार सेवा पदक के लिए भी हिमाचल प्रदेश दूरसंचार परिमंडल द्वारा उनका नाम नामित किया गया है। जिला चंबा में अपने विभाग के कार्यों के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में कई विभागों शिक्षा, पुलिस, उद्यान, ग्रामीण विकास, आयुर्वेदिक, आबकारी एवं कराधान, प्रदूषण बोर्ड, स्वास्थ्य, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य शिक्षा और भारतीय सेनाओं के करीब 70 भवनों के निर्माण कार्यों में इनकी अहम भूमिका रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App