पांगी में बिछी सफेद चांदी

By: Nov 19th, 2017 12:05 am

 पांगी — कबायली क्षेत्र पांगी में शनिवार को सीजन की पहली बर्फबारी होने के बाद समूची घाटी कंडाके की ठंड की चपेट में आ गई है।  शनिवार को पांगी मुख्यालय किलाड में दो ईंच, जबकि उपरी पहाडियों पर करीब आधा फुट बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बीच पांगी के तमाम संपर्क मार्गों पर बस सेवा की बहाली और बिजली- पानी की व्यवस्था बेहतर रहना लोगों के लिए काफी राहत की बात रही।  दोपहर बाद एसडीएम पांगी डा. सुरेंद्र ठाकुर ने बर्फबारी के दौरान हरेक व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर विभिन्न विभागों की आपात बैठक बुलाई। उन्होंने जाडे के विकट मौसम के मददेनजर हरेक विभाग की तैयारियों की समीक्षा के अलावा आगामी दिशा- निर्देश भी जारी किए। जानकारी के अनुसार शनिवार सवेरे मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच पांगी घाटी में बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया। और देखते ही देखते समूची पांगी घाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।  बर्फबारी के बीच लोगों के घरों से बाहर न निकलने से घाटी के बाजारों में वीरानी छाई रही। हालांकि दोपहर बाद पांगी में मौसम के साफ होते ही बर्फबारी का दौर थम गया। और आम जनजीवन पटरी पर लौटता दिखा। उधर, एसडीएम पांगी डा. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि जाडे के विकट मौसम से निपटने की तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को बर्फबारी का दौर थमते ही तमाम व्यवस्थाओं को फिर से सामान्य बना दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App