पांवटा के धार्मिक स्थल में लगाई आग

By: Nov 5th, 2017 12:15 am

पीपलीवाला में समुदाय विशेष निशाने पर, भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश

 पांवटा साहिब— पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत पीपलीवाला की एक धार्मिक संस्थान में  फिर से शरारती तत्त्वों के निशाने पर रही है। शनिवार तड़के शरारती तत्त्वों ने समुदाय विशेष के धार्मिक संस्थान के भीतर आग लगाने का प्रयास किय, जिससे अंदर की कुछ चीजें जल गई हैं। यही नहीं अज्ञात तत्त्वों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के रिकार्डिंग बॉक्स को भी चोरी कर लिया है। पिछले एक माह में दूसरी बार इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर गांव के आपसी सौहार्द के बिगाड़ने की नाकाम कोशिश की गई है, लेकिन अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। गौर हो कि करीब एक माह पूर्व मस्जिद की खिड़की को अज्ञात शरारती तत्त्वों ने मस्जिद की खिड़ी पर सुतली बम फोड़ कर मस्जिद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। यह घटना चुनावी मौसम में हुई है और सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का भी पांवटा दौरा है। इसलिए भी खुफिया विभाग ज्यादा सक्रिय हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार सुबह तीन से पांच बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद  समुदाय के काफी लोग जमा हो गए और स्थिति एक बार तनावपूर्ण हो गई थी। सूचना मिलते ही तुरंत माजरा पुलिस और डीएसपी पांवटा दल बल सहित मौके पर पहुंचे और लोगों को भरोसा दिलवाया कि वह आरोपियों को जल्द पकड़ लेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी दो बार इस प्रकार की घटना गांव के आपसी सौहार्द को बिगाड़ने के लिए की जा चुकी है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं रही है। ग्रामीणों ने साफतौर पर कहा है कि यदि आगामी नौ नवंबर तक आरोपी नहीं पकड़े गए तो ग्रामीण वोट नहीं डालेंगे। उधर, लोगों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस विभाग भी मुस्तैद हो गया है। मामले की गहन जांच के लिए शिमला से फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने कहा कि मामले के हर पहलु की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App