पांवटा में 13.63 लाख, शिलाई में 150 पेटी दारू जब्त

By: Nov 5th, 2017 12:20 am

हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर जहां प्रत्याशी व उनके समर्थक जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, वहीं चुनाव आयोग की टीमें भी निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए दिन-रात जुटी  हैं। चुनावों के दौरान शराब माफिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। जगह-जगह नाके लगाकर पूरी चौकसी बरती जा रही है। प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसी का नतीजा है कि आए दिन अवैध शराब की खेप और लाखों रुपए पकड़े जा रहे हैं….

पांवटा साहिब— प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों के चलते पुलिस चौकस हो गई है । इसी के तहत पावंट व शिलाई में चुनावी  उडनदस्ते ने शराब की बड़ी खेप के साथ करीब पौने 14 लाख कैश पकड़ा है। गौर हो कि  पांवटा में शनिवार को   स्टेट सर्विलेंस की टीम ने आईटीबीपी और पुलिस   के साथ  तीन  गाडि़यों से करीब साढ़े चार लाख रुपए से अधिक की नकदी बरामद की है।   जानकारी के मुताबिक  यमुना बैरियर पर  चुनाव आयोग द्वारा गठित टीम के प्रभारी नायब तहसीलदार निहाल सिंह कश्यप व उनकी टीम ने उत्तराखंड की तरफ से आ रही तीन गाडि़यों से 4,67,700 रुपए की नकदी पकड़ी है। यह नकदी जिनकी गाडि़यों से पकड़ी गई है, उनमें नीरज पुत्र हरिपाल निवासी करनाल हरियाणा, संजीव कुमार पुत्र ज्ञान सिंह निवासी देहरादून और संजय अग्रवाल पुत्र फूल चंद निवासी देहरादून के नाम शामिल हैं। यह तीनों ही गाड़ी में रखी नकदी के बारे में टीम को कोई ठोस कारण नहीं बता पाए, जिस कारण टीम ने इनसे नकदी ले ली। फिलहाल नकदी ट्रेजरी में जमा करवा दी है। गौर हो कि टीम ने अभी तक चुनाव आचार संहिता के बाद करीब 60 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। गत शुक्रवार को भी टीम ने इसी बैरियर से 1.34 लाख रुपए नकदी पकड़ी थी। एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी गाड़ी मालिकों को एक सप्ताह के भीतर नकदी के ठोस दस्तावेज जमा करने का समय दिया गया है। यदि वह नहीं दे पाए तो नकदी जब्त कर मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल नकदी ट्रेजरी में जमा करवा दी है। दिन में दूसरी बार चुनाव आयोग की स्टेटिक सर्विलेंस टीम ने टीम प्रभारी नायब तहसीलदार निहाल सिंह कश्यप की अगवाई में एक गाड़ी से फिर से करीब नौ लाख रुपए की भारी राशि बरामद की है। जानकारी के मुताबिक यहां के यमुना बैरियर पर अर्ल्ट उक्त टीम ने उत्तराखंड राज्य की तरफ से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका तो उसमें से टीम को 8.96 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई। टीम ने कार मालिक सौरभ मित्तल पुत्र भारत भूषण निवासी दिल्ली पीतमपुरा से इस नकदी के बारे में दस्तावेज पेश करने को कहा तो वह नहीं दे पाया। उसने टीम को बताया कि वह एक व्यापारी है और नकदी उसी व्यापार से आई है, लेकिन टीम ने उसकी नकदी को जब्त कर इसकी सूचना रिटर्निंग अधिकारी को दे दी। रिटर्निंग अधिकारी पांवटा एचएस राणा ने बताया कि नकदी जब्त कर मालिक को दस्तावेज पेश करने को कहा गया है। मामले की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App