पाकिस्तान के पाप ने रिहा होते ही छेड़ा कश्मीर राग

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

लाहौर— लाहौर हाईकोर्ट द्वारा 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात-उद- दावा के सरगना हाफिज सईद की 297 दिनों से चली आ रही नजरबंदी को खत्म करने का आदेश दिए जाने के चलते उसे गुरुवार सुबह रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आते ही आतंकियों के इस आका ने कश्मीर की आजादी की बात छेड़ दी। उसने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह कश्मीर को आजाद करवाकर रहेगा। उसने कहा कि मैं कश्मीर की आजादी के लिए लड़ रहा हूं। मैं अल्लाह से कश्मीर की आजादी की दुआ करूंगा। गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान को मुंबई हमले की फिर से जांच के लिए कई बार कहा है। साथ ही हाफिज सईद और लश्कर-ए-तोएबा के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी के खिलाफ भारत के दिए साक्ष्यों पर कोर्ट में सुनवाई कराने की मांग की हुई है। प्रतिबंधित जमात के सरगना के सिर पर अमरीका ने एक करोड़ डालर (करीब 65 करोड़ रुपए) का इनाम रखा है। हाफिज सईद इसी साल जनवरी से घर में नजरबंद था। उधर, हाफिज सईद की रिहाई पर भारत ने कड़ी नाराजगी जताई है। भारत ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान ऐसा कर के प्रतिबंधित आतंकवादियों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश कर रहा है। दूसरी ओर अमरीका सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से बढ़ रहे दबाव से घबराया पाकिस्तान अब एक बार फिर हाफिज को किसी दूसरे केस में हिरासत में लिए जाने पर विचार कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि सईद की रिहाई से यह पता चलता है कि आतंक फैलाने के दोषियों को सजा दिलाने के प्रति पाकिस्तान में गंभीरता की कितनी कमी है। उन्होंने कहा पाकिस्तानी सिस्टम प्रतिबंधित आतंकवादियों को मुख्यधारा में लाना चाहता है। भारत इस बात से सख्त नाराज है कि खुद को आतंकवादी बताने वाले और संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी को यूं रिहाई दे दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App