पानी साफ तो कैसे फैली बीमारी

By: Nov 24th, 2017 12:02 am

जरपाल में दस्त-आंत्रशोथ के कहर पर आईपीएच का पक्ष लोगों की समझ से परे

नगरोटा सूरियां— नगरोटा सूरिया क्षेत्र की अमलेला पंचायत के गांव जरपाल में दस्त-आंत्रशोथ का कहर बरकरार है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बीमारी दूषित पानी की वजह से फैली है, तो आईपीएच साफ पानी मुहैया करवाने का दावा कर रहा है। इस  सब के बीच क्षेत्र के लोगों के जहन के एक ही सवाल घूम रहा है कि अगर पानी दूषित नहीं है तो आखिर पूरे गांव में बीमारी कैसे फैली है। फिलहाल लोगों के इस सवाल का जवाब देने को कोई भी तैयार नहीं है। इस मामले पर आईपीएच के एसडीओ सलीम बताते हैं कि विभाग लोगों का शुद्ध पानी मुहैया करवा रहा है। उनका कहना है कि पानी के सैंपल रूटीन में लिए जाते हैं। यही नहीं , इसके लिए एक वीआरसी भी तैनात किया गया है। इसके अलावा गांव स्तर पर एक कमेटी भी बनाई गई है , जिसमें पंचायत प्रधान भी शमिल हैं। इस पेयजल स्रोत से करीब 300 घरों को पेयजल की सप्लाई की जाती है। उन्होेंने कहा कि हर रोज पानी की क्लोरीनेशन की जाती है और समय -समय पर ब्लीचिंग पाउडर आदि डाला जाता है। इसके अलावा समय -समय पर खराब पाइपों को भी बदला जाता है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दूषित पानी की वजह से ग्रामीण बीमार हुए हैं। फिलहाल पानी के नमूनों की फिर जांच की जा रही है। उसके बाद ही बीमारी फैलने के सही कारणों का पता चल पाएगा, लेकिन अभी भी लोगों का सवाल वहीं का वहीं है कि अगर पानी साफ है, तो बीमारी की वजह क्या है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App