पालमपुर के क्षितिज नेवी में अफसर

By: Nov 23rd, 2017 12:03 am

पालमपुर, बैजनाथ— चायनगरी पालमपुर के होनहार बेटे  क्षितिज कटोच ने केरल के  एझिमाला में नेवी की पासिंग आउट परेड में सब-लेफ्टिनेंट की उपाधि हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। बुधवार को इस भव्य समारोह का आयोजन केरल में हुआ, जिसमें क्षितिज के माता-पिता व दादी भी विशेष रूप से शामिल हुए। राजपुर में रहने वाले इस परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, जब इस होनहार ने पासिंग आउट के दौरान शपथ ग्रहण की। बताते चलें कि क्षितिज के पिता सुरजीत कटोच एनआईटी हमीरपुर में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं, जबकि इनकी माता  शशिकला कटोच केंद्रीय विद्यालय अल्हीलाल में लेक्चरर के पद पर तैनात हैं । इस होनहार छात्र ने अपनी आरंभिक शिक्षा पहली से आठवीं तक डीएवी स्कूल हमीरपुर में ग्रहण की। इसके बाद क्षितिज की आठवीं से लेकर जमा तो तक की पढ़ाई राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में हुई। जमा दो की शिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद क्षितिज कटोच ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विषय के साथ नौसेना संबंधित अन्य विषयों में बीटेक की शिक्षा ग्रहण की। 93 भारतीय नौसेना अकादमी में चार वर्ष की ट्रेनिंग के बाद क्षितिज ने बुधवार को एझिमाला केरल में पासिंग आउट परेड में भारतीय नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्ति पा ली है। क्षितिज कटोच की दादी फूलां देवी पोते की इस कामयाबी पर बहुत खुश हैं। गौर हो कि क्षितिज के दादा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App