पीएम चारधाम की प्रगति से खुश

By: Nov 23rd, 2017 12:02 am

देहरादून — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारधाम, आल वेदर रोड निर्माण के लिए इस माह हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इस महत्त्वपूर्ण परियोजना को गुणवत्ता के साथ करना है। प्रगति प्रो एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इंप्लीमेंटेशन की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने चारधाम सड़कों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी। केदारनाथ, बदरीनाथ,  यमुनोत्री और गंगोत्री के लिए सुरक्षित सुविधाजनक और सुगम यात्रा सुविधा तीर्थ यात्रियों को मिल सकेगी। मुख्य सचिव ने बताया कि 11700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 889 किमी सड़क निर्माण के लिए टाइमफ्रेम तय करके कार्य किया जा रहा है। 889 किमी में भारत सरकार द्वारा 395 किमी के कार्य स्वीकृत हुए थे। इनमें से 340 किमी के कार्यों को अवार्ड कर दिया गया है। सड़क की टू-लेनिंग के लिए भूमि जनवरी के पहले सप्ताह में सौंप दिया जाएगा। मुआवजा वितरण के बारे में श्री सिंह ने बताया कि 190 करोड़ रुपए प्राप्त धनराशि में से 145 करोड़ रुपए दस हजार किसानों को वितरित कर दिया गया है। नवंबर में प्राप्त 28.54 करोड़ रुपए का वितरण एक हफ्ते में हो जाएगा। 250 हेक्टेयर वन भूमि का क्लीयरेंस हो गया है। प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के बारे में मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन, डीएमएफ का गठन कर निर्देशों का पालन किया गया है। गौरतलब है कि 11700 करोड़ रुपए  की लागत से 889 किमी वाली चारधाम, ऑल वेदर रोड टू-लेन बनाई जा रही है। इसमें चंबा-टिहरी और राड़ीटॉप, उत्तरकाशी में सुरंग, पांच बडे़ पुल, 101 छोटे पुल, 3596 कलवर्ट, 12 बाईपास, 29 स्लाइड जोन में सुरक्षा दीवार, 33 सड़क किनारे जन सुविधा केंद्र और सभी सड़कों पर क्रैश बैरियर, पैरापेट दीवार बनाई जाएगी। इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना में सात पैकेज शामिल हैं। 140 किमी ऋषिकेश-रुद्रप्रयाग मार्ग, 95 किमी धरासू-यमुनोत्री मार्ग, 76 किमी रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग, 150 किमी टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग का निर्माण लोनिवि द्वारा किया जाएगा। 160 किमी रुद्रप्रयाग-माणा मार्ग बीआरओ, 144 किमी मार्ग पीआइयू और 124 किमी धरासू-गंगोत्री मार्ग का निर्माण एनएचआई डीसीएल द्वारा किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App