पीजी एग्जाम अब 29 नवंबर से

By: Nov 5th, 2017 12:15 am

एचपीयू ने बदला शेड्यूल, पहले 20 को होनी थी परीक्षाएं, डेटशीट जारी, कर्मियों के चुनावी ड्यूटी जाने पर लिया फैसला

शिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर सत्र 2017-19 के लिए पीजी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से पहले तय शेड्यूल से 10 दिन देरी से परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। शेड्यूल बदलने की वजह विवि की प्रशासनिक शाखा से कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी पर जाना है। इसके चलते पीजी की रेगुलर और री-अपीयर परीक्षाओं के लिए छात्रों के फार्म वेरिफिकेशन के साथ ही एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया समय पर पूरी न होने के चलते परीक्षाएं आगे की गई हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तय शेड्यूल के आधार पर पीजी कोर्सेज की परीक्षाएं 20 नवंबर से होनी थीं, लेकिन अब ये परीक्षाएं 29 नवंबर से होंगी। विश्वविद्यालय द्वारा तय शेड्यूल के आधार पर पीजी परीक्षाओं में एमए एजुकेशन पहले और तीसरे रेगुलर सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक चलेंगी। इसी विषय में पहले और तीसरे सेमेस्टर इलेक्टिव कोर्स की परीक्षाएं छह से 16 दिसंबर तक चलेंगी, एमए बिजनेस इकॉनोमिक्स पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 30 नवंबर से 12 दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 13 से 19 दिसंबर, एमए ड्राइविंग, पेंटिंग की पहले, तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर परीक्षाएं 29 से 30 नवंबर और दूसरे चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं पहली और दो दिसंबर को होंगी। एमए, एमएसी, ज्योग्राफी पहले और तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से पांच दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं छह से 12 दिसंबर, एमए म्यूजिक की पहले, तीसरे रेगुलर सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 व 30 नवंबर और दूसरे, चौथे रिअपीयर परीक्षाएं पहली व दो दिसंबर, एमए मनोविज्ञान पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से सात दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं आठ से 18 दिसंबर, एमए सोशल वर्क पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से पांच दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं छह से 11 दिसंबर, एमए ट्रांसलेशन पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से दो दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं चार से छह दिसंबर, एमएससी/बोटनी/जूलॉजी पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 30 नवंबर से आठ दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं नौ से 16 दिसंबर, एमएससी केमिस्ट्री की पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से सात दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं आठ से 16 दिसंबर, एमएससी जूलॉजी की पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से सात दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं आठ से 16 दिसंबर, एमएससी फिजिक्स की पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से आठ दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं नौ से 19 दिसंबर, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से नौ दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 12 से 16 दिसंबर, एमएससी इन्वायरनमेंट साइंस की पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से सात दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं आठ से 14 दिसंबर, एमटीए की पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से 13 दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 14 से 22 दिसंबर, एमसीए की पहले, तीसरे, पांचवें सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से 15 दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 16 से 28 दिसंबर, पीजीडीसीए की पहले, सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से 26 दिसंबर और दूसरे, सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 27 से 30 दिसंबर, एमएफए की पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से दो दिसंबर और दूसरे, सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं चार व पांच दिसंबर और इसी में पहाड़ी मिनियेचर पेंटिंग के पहले और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 29 व 30 नवंबर हो होगी। एमए इकॉनोमिक्स की पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 30 नवंबर से 12 दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 13 व 19 दिसंबर, एमए इंग्लिश की पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 30 नवंबर से 16 दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 18 व 27 दिसंबर, एमए हिंदी की पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 30 नवंबर से 16 दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 18 व 27 दिसंबर, एमए हिस्ट्री की पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से 11 दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 12 व 18 दिसंबर, एमए पोलिटिकल साइंस की पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 30 नवंबर से 16 दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 18 व 27 दिसंबर, एमए पब्लिक एडमिनिस्टे्रेशन की पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से 19 दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 20 व 30 दिसंबर, एमए संस्कृत की पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से 15 दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 16 से 26 दिसंबर, एमए सोशोलॉजी की पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से 11 दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 12 से 18 दिसंबर, एमकॉम की पहले, तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 29 नवंबर से 19 दिसंबर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 20 दिसंबर से दो जनवरी, एडल्ट एजुकेशन की पहले, सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 19 से 23 दिसंबर, बीए एलएलबी के पहले से लेकर आठवें सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 29 नवंबर से 29 दिसंबर तक चलेंगी।

पोलिटिकल-अंग्रेजी की परीक्षा पांच दिसंबर को

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा सीबीसीएस/रूसा के तहत यूजी क्लासेज के पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं में संशोधन किया गया है। प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक बीए, बीएससी, बीकॉम के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की पोलिटिकल साइंस की परीक्षा पांच दिसंबर को सुबह के सत्र सात से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी, इससे पहले यह परीक्षा 18 नवंबर को निर्धारित की गई थी। इसी तरह अंग्रेजी विषय की परीक्षा भी पांच दिसंबर को शाम दो से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी, यह परीक्षा पहले 30 नवंबर को निर्धारित की गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App