पेंशन के समाधान को राज्यपाल से गुहार

By: Nov 15th, 2017 12:01 am

शिमला – एचआरटीसी पेंशनर्ज ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से पेंशन के स्थायी समाधान की मांग उठाई है। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी मंच ने ज्ञापन भेजकर राज्यपाल से पेंशन सहित अन्य लंबित वित्तीय लाभों के निपटारे की गुहार लगाई है। एचआरटीसी पेंशनर्ज का आरोप है कि उन्हें सितंबर व अक्तूबर माह की पेंशन नहीं मिल पाई है। इसके अलावा अक्तूबर, 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को एक वर्ष बीत जाने के पश्चात भी न तो पेंशन दी गई है और न ही तो अन्य वित्तीय लाभ। पेंशनर्ज को जनवरी, 2015 के बाद महंगाई भत्ते की पांच किस्तों में लगभग 21 फीसदी का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि कार्यरत कर्मचारियों को यह भुगतान कर दिया गया है। एक वर्ष से मेडिकल बिलों का भी भुगतान पेंडिंग है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App