पोल टूटे, बिजली की तारें लकड़ी के सहारे

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

साहो — साहो क्षेत्र के तहत सिल्लाघ्राट के ठुंडू गांव में बिजली बोर्ड की अनदेखी जनता पर भारी पड़ सकती है। बिजली का पोल टूटने के बाद तारों को लकड़ी के सहारे टिकाया गया है और तारें जमीन को छू रही हैं। यहां पर जनता की एक हल्की से चूक जनता पर भारी पड़ सकती है। बोर्ड को तीन माह पहले इस बावत सूचित भी किया गया है। बावजूद इसके अभी तक बोर्ड ने यहां पर समस्या का हल नहीं किया है। नतीजतन अब ग्रामीणों ने दोटूक कहा है कि अगर यहां पर कोई हादसा होता है तो इसके लिए बिजली बोर्ड प्रत्यक्ष तौर पर जिम्मेदार होगा। जानकारी के अनुसार सिल्लाघ्राट के ठुंडू गांव में बिजली की तारें जमीन को छू रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में यहां पर थ्री फेस तार के लिए पोल लगाया गया था, जिसके टूटने के कारण बिजली की तारें अब जमीन को छू रही हैं। हालांकि यहां पर अस्थायी तौर पर लकड़ी के सहारे टिकाया गया है, लेकिन यहां पर हर पल हादसे का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां से लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे यहां पर हादसे का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि करीब तीन माह पूर्व में बोर्ड को इस बावत सूचित कर पोल लगाने की मांग उठा चुके है। बावजूद इसके बोर्ड ने इस बावत थोड़ी सी भी गंभीरता नहीं दिखाई। ग्रामीणों ने बोर्ड को दोटूक कह दिया है कि अगर यहां पर कोई हादसा होता है, तो इसके लिए बोर्ड प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App