फिर छलनी होने लगे फिरनू के पहाड़

By: Nov 21st, 2017 12:04 am

करसोग — उपमंडल करसोग के रामपुर को जाने वाली सड़क पर फिरनू क्षेत्र में अवैध खनन को फिर से अंजाम दिया जाना शुरू हो चुका है। हालांकि अवैध खनन रोकने के लिए लगभग पौना दर्जन विभिन्न विभागों को सरकार द्वारा कड़ी शक्तियां दी गईं हैं, परंतु फिरनू का अवैध खनन एक बार फिर बिना रोक-टोक जोरों पर चला हुआ है, जिसकी लिखित शिकायत फिरनू क्षेत्र के गुज्जर परिवार के एक सदस्य द्वारा पुलिस थाना करसोग को दी गई है व उसमें अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की मांग रखी गई है। जानकारी के अनुसार करसोग के फिरनू में अवैध खनन का काम व्यापारिक तौर पर धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिसमें अनेक बार जेसीबी मशीन लगाकर पहाड़ों को खोखला किया जा रहा है, जो पर्यावरण का स्पष्ट रूप से सत्यानाश है। चौंकाने वाली बात यह है कि संबंधित क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग को सक्रिय भूमिका निभाते हुए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, परंतु फिरनू क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए हर रोज हजारों रुपए की रेत बेच कर चांदी कूटी जा रही है व अवैध खनन पर कार्रवाई करने वाले सभी विभाग आंखें मूंदे हुए हैं कि अवैध खनन रोकने का काम पुलिस का या फिर प्रशासन का है, जबकि सरकार ने अनेक विभागों को अवैध खनन रोकने के लिए शक्तियां प्रदान की हुई हैं, परंतु बिल्ली के गले में घटी कौन बांधे इसका इंतजार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले जब अवैध खनन माफिया बिना किसी खौफ के बाज नहीं आया तो सैकड़ों ग्रामीणों  ने संबंधित पंचायत के पदाधिकारियों को साथ लेकर अवैध खनन माफिया के खिलाफ  कड़ा रुख अपनाते हुए मौके पर पहुंच कर उनको रोक दिया व संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए बुला दिया। उसके बाद फिरनू क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य लगभग बंद हो चुका था, जो पिछले लगभग दो महीनों से फिर अपना कहर दिखाना शुरू कर चुका है। फिरनू क्षेत्र में रेत, पत्थर के अनमोल खजाने मौजूद हैं, जिनको लूटने के लिए अवैध खनन करने वालों की हमेशा ही बुरी नजर रही है, जिसके चलते अनेक बार पहाड़ खोखले करने का खमियाजा रामपुर को जाने वाली सड़क को भी भुगतना पड़ा है, क्योंकि खनन के बाद पहाड़ कई बार दरक कर मलबे सहित सड़क पर पहुंचे हैं व कई बार रात को यह सड़क यातायात के लिए भी प्रभावित होती रही है। अवैध खनन पर गौर करते हुए फिरनू क्षेत्र के लोगों ने गुहार लगाई है कि पहाड़ खोखला करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए। इस बारे में थाना प्रभारी करसोग ओंकार चौहान ने कहा कि फिरनू क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों की शिकायत मिली है, जिस पर कड़ी कार्रवाई जल्द ही अमल में लाई जा रही है। अन्य विभागों को साथ लेकर औचक छापामारी जल्द की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App