फूड प्वाइजनिंग… मरीजों की हालत सुधरी

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

 संगड़ाह — उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव धमास में फूड प्वाइजनिंग से उल्टी-दस्त की चपेट में आए सभी 55 मरीजों की हालत में सुधार है तथा अस्पताल में दाखिल सभी बीमार ग्रामीणों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। बुधवार को जहां अस्पताल में दाखिल उल्टी-दस्त के 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, वहीं गुरुवार को अंतिम चार रोगियों को भी स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया। गांव में एक साथ सभी परिवारों के लोग बीमार होने का कारण एक व्यक्ति द्वारा दी गई दावत में खराब अथवा जहरीला खाना परोसा जाना बताया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों व ग्रामीणों के अनुसार दावत में खिलाई गई दाल व जलेबी में कास्टिक सोडा व फिटकरी आदि कैमिकल ज्यादा मात्रा में मिलने के चलते ऐसा हुआ। हालांकि खाने के सैंपल की लैब में जांच नहीं हो सकी। विभाग के अनुसार उक्त गांव से कुल 55 मरीज संगड़ाह अस्पताल पहुंचे थे, जिनमेें से 18 दो-तीन दिन दाखिल रहे। एसडीएम संगड़ाह जीवन नेगी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. संजय शर्मा द्वारा जहां मंगलवार व बुधवार को संगड़ाह अस्पताल में दाखिल मरीजों की हालत का जायजा लिया गया। वहीं सोमवार को विभाग द्वारा चार डाक्टरों की टीम भी प्रभावित गांव में भेजी गई थी। खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डा. संदीप शर्मा ने बताया कि गुरुवार को संगड़ाह अस्पताल में भर्ती धमास गांव के अंतिम चार मरीजों को भी स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया, जबकि बुधवार को 14 उल्टी-दस्त के मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App