बद्दी में 2.335 किलो सोना पकड़ा

By: Nov 9th, 2017 12:20 am

मतदान की पूर्वसंध्या पर नाके के दौरान दिल्ली का कारोबारी धरा, जेवर-गाड़ी जब्त

बीबीएन— विधानसभा चुनावों के लिए मतदान से ऐन पहले बद्दी में पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने नाकेबंदी के दौरान 2.335 किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं। इस संबंध में बद्दी थाना पुलिस ने दिल्ली के एक थोक सोना कारोबारी व उसकी गाड़ी को जब्त कर पूछताछ छानबीन शुरू कर दी है। कारोबारी की ओर से पुलिस को मौके पर सोने के इन आभूषणों से जुड़े दस्तावेज पेश किए गए हैं। फिर भी चुनावी माहौल को देखते हुए पुलिस ने सोने के आभूषणों को कब्जे में लेकर आगामी जांच को मामला आयकर विभाग व आबकारी एवं कराधान विभाग को सुपुर्द कर दिया है, ताकि बिलों के फर्जी होने जैसी संभावना पर भी पड़ताल हो सके। डीएसपी राहुल शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि पुलिस व आईटीबीपी के जवान बद्दी बैरियर पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस ने हयूडंई एसेंट कार (डीएल-4सी-बीए-2859)की जांच की तो पिछली सीट पर एक काले रंग का बैग मिला। बैग में से नो पीस गले के हार व 88 चूडि़यां बरामद हुई।  पूछताछ के दौरान गाड़ी चालक ने अपना नाम विनोद कुमार पुत्र रामकुमार निवासी हिसार हरियाणा बताया। उसने बताया कि मैं यह सामान मैं नयना अपार्टमेंट बद्दी ले जा रहा था, जहां मेरा एक दोस्त रहता है। पुलिस ने उस व्यक्ति से भी पूछताछ की है। पुलिस की प्राथमिक जांच में कारोबारी की पहचान विनोद कुमार पुत्र राम कुमार फर्म विनय जेस एंड जेवेलरी लिमिटेड प्रीतमपुरा दिल्ली मूल निवासी हिसार हरियाणा के रूप में सही पाई गई है। पुलिस को दिए बयान में कारोबारी ने कहा कि वह बद्दी में इस ज्वेलरी को सोना कारोबारियों को बेचने के लिए लाया था। उसे हिमाचल में चुनाव आचार संहिता का अंदाजा नहीं था। कारोबारी के पास 93 लाख का बिल भी  था। शुरूआती जांच में अभी तक किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार या चुनाव संबधी सामग्री होने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। थाना प्रभारी मस्तराम ने बताया कि  सोने का वजन किया तो उसका वजन बिल पर दर्शाए गए वजन से कम पाया गया। हमने आयकर  व आबकारी विभाग को पूरा मामला सुपुर्द कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App