बरोटीवाला-झाड़माजरी में बढ़ाई जाए रात्रि गश्त

By: Nov 24th, 2017 12:10 am

बरोटीवाला— औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के उद्यमियों ने लघु उद्योग भारती के बैनर तले क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएसपी बद्दी राहुल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। लघु उद्योग भारती बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष संजीव शर्मा व महासचिव अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में एक दल ने सौंपे गए ज्ञापन में बरोटीवाला व झाड़माजरी औद्योगिक क्षेत्र की व्यवस्थाओं को लेकर कई अहम व गंभीर मुद्दे उठाए। उद्यमियों ने बताया कि बरोटीवाला व झाडमाजरी में सर्दियों के मद्देनजर रात्रि गश्त को बढ़ाया जाना चाहिए और इसको बीट सिस्टम के तहत लागू किया जाना चाहिए। आपदा की स्थिति के लिए कोई विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएं। विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने चाहिए ,वहीं अगर हो सके तो सूचना एवं तकनीक के जमाने को देखते हुए व्हाट्सऐप नंबर जारी किया जाना चाहिए। इसके अलावा क्षेत्र में पुलिस जागरूकता अभियान चलाए जाने चाहिए, ताकि पुलिस व जनता में संवाद बना रहे। संजीव शर्मा ने बताया कि बद्दी बरोटीवाला मुख्य मार्ग के अलावा टोल बैरियर बरोटीवाला से बिजली बोर्ड बरोटीवाला सड़क तक वाहनों की अवैध पार्किंग पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। बटेड में कार्यरत चिंतामणि स्कूल के विद्यार्थियों के आते-जाते समय आवश्यक सुरक्षा पुलिस को उपलब्ध करानी चाहिए । इसके अलावा उद्योग संगठन ने बरोटीवाला, बुरांवाला व झाडमाजरी के विभिन्न दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर बनाएं जाएं। वहीं संस्था के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बरोटीवाला क्षेत्र के सभी उद्यमियों व व्यापारियों से आग्रह किया कि सर्दियों में चोरियों की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं इसलिए सबको अपनी कंपनी में सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। वहीं ,डीएसपी राहुल शर्मा ने कहा कि पुलिस ने बीबीएन पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर उपलब्ध कराया हुआ है, कोई भी शिकायत प्रदेश पुलिस द्वारा जारी नंबर 94591-00100 पर भी भेज सकता है। इस अवसर पर थाना प्रभारी जयराम डोगरा, लघु उद्योग भारती के कैशियर विभोर कैनी, सुनील शर्मा, हरीश मग्गू व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App