बर्फबारी से कांपा किन्नौर

By: Nov 19th, 2017 12:05 am

 रिकांगपिओ — सर्दी की पहली बर्फबारी के साथ ही किन्नौर शीतलहर की चपेट में आ गया है। शनिवार प्रातः से ही किन्नौर के ऊंचे गांवों सहित चोटियों पर जारी बर्फबारी से अधिकांश क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नदी, नालों सहित प्राकृतिक जलस्रोत तेजी से जमने शुरू हो गए हैं। शनिवार देर शाम समाचार लिखे जाने तक पर्यटक स्थल छितकुल, कल्पा, सांगला, आसरंग, रोपा आदि में एक से तीन इंच के बीच बर्फ  दर्ज की गई। अब तक हुई इस बर्फबारी ने यातायात व्यवस्था में कोई रुकावट नहीं देखी गई। छितकुल, कल्पा, सांगला आदि क्षेत्रों में भी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें सहित अन्य छोटी-बड़ी गाडि़यों की आवाजाही सुगमता से चलती रही। इसी तरह जिला के अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति भी सामान्य देखी गई। शनिवार को किन्नौर में तापमान में आई इस बदलाव को देखते हुए अधिकांश लोगों ने घरों में ही रहना मुनासिब समझा। ठंड को देखते हुए रिकांगपिओ, सांगला, कल्पा, भावानगर, पूह, स्पीलो, टापरी आदि में लोगों की आवाजाही कम ही देखी गई।

कुफरी में गिरे बर्फ के फाहे

जिला शिमला में शनिवार सुबह के समय मौसम ने कड़े तेवर दिखाए। जिला के प्रमुख पर्यटक स्थल कुफरी में सुबह के समय इस विंटर सीजन में बर्फ के पहले फाहें गिरे। इसके अलावा मतियाना व नारकंडा में भी हल्के बर्फ के फाहें गिरने की सूचना है, जबकि शिमला मशोबरा, कुमारसैन, सराहन में बारिश दर्ज की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App