बस स्टैंड पर मिले गहने

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

 बद्दी — नालागढ़ बस स्टैंड पर पुलिस के एक कर्मचारी को रूमाल में बंधा हुआ कुछ सामान मिला व जब उक्त कर्मचारी ने इस रूमाल को खोलकर देखा, तो इसमें चांदी के झुमके, सोने का टिक्का, चांदी की पायलें व एक घड़ी मिली, जिसे उक्त कर्मचारी ने नालागढ़ थाना के मुंशी के सुपुर्द कर इमानदारी का उदाहरण पेश किया। पुलिस कांस्टेबल जसवीर जस्सी ने बताया कि एक व्यक्ति बस स्टैंड पर एक रूमाल में बंधा सामान उठा रहा था। उक्त युवक ने यह रूमाल उसके हाथ में दे दिया व जब उसने यह रूमाल खोला ,तो उसमें चांदी व सोने के आभूषणों के साथ एक घड़ी भी थी। बस स्टैंड पर कुछ लोगों से पूछा ,तो किसी ने भी इसे अपना नहीं कहा। उसने यह सारा सामान नालागढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं नालागढ़ पुलिस का कहना है कि अगर किसी के यह गहने है, तो उसे नालागढ़ थाना से पहचान बताकर ले सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App