बागेश्वर को एक अरब की योजनाएं

By: Nov 19th, 2017 12:02 am

नुमायशखेत मैदान में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 48 विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ

देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को बागेश्वर के नुमायशखेत मैदान में एक अरब, 30 करोड़ 13 लाख 26 हजार की कुल 48 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिसमें बागेश्वर की 15 योजनाओं का लोकार्पण और 18 योजनाओं का शिलान्यास सहित कपकोट के लिए 11 योजनाओं का लोकार्पण और चार  योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। कार्यक्रम के दौरान सहकारिता विभाग द्वारा दीन दयाल उपाध्याय कृषि ऋण योजना के तहत 1437 लाभार्थियों को सात करोड़ पांच  लाख रुपए के चेक भी वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग द्वारा 37 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल सहित 105 अन्य उपकरण भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा में रज्जू भैय्या बहुउद्देशीय सभागार का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय में स्मार्ट क्लास के लिए जनरेटर देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने बागर में सीवर लाइन निर्माण, ग्राम खोली में खेल स्टेडियम, बागनाथ मंदिर में धर्मशाला, संग्रहालय और बैजनाथ मंदिर में संग्रहालय निर्माण के साथ उन्होंने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के भवन की स्थिति को सुधारने, देवनाई में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की शाखा खोलने, मैचुलामाई मंदिर क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित करने की घोषणा की। जिला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा, उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार डा. धन सिंह रावत, कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, विधायक सल्ट महेश सहित विभिन्न विभागों के  जनप्रतिनिधि व अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App