बालाजी अस्पताल में 24 घंटे न्यूरोसर्जरी फेसिलिटी

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

 कांगड़ा — श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा में अब न्यूरोसर्जरी से संबंधी सुविधाएं 24 घंटे मिलेंगी। इससे न केवल कांगड़ा बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी फायदा होगा। श्री बालाजी अस्पताल में हाल ही में न्यूरोसर्जरी विशेषज्ञ डा. प्रवीण ठाकुर ने अपनी सेवाएं देनी शुरू की है।  मंगलवार को  श्री बालाजी अस्पताल के एमडी डा. राजेश शर्मा व न्यूरोसर्जरी विशेषज्ञ डा. प्रवीण ठाकुर ने बताया कि कांगड़ा में इस सुविधा के न होने से आमजन को विपरीत परिस्थितियों में बेहद परेशानी से गुजरना पड़ता था पर अब ऐसा नहीं होगा। श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा में अब सातों दिन 24 घंटे न्यूरोसर्जरी से संबंधी सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई हैं। जैसा कि किसी हादसे में सिर पर गंभीर चोट का होना, रीढ़ की हड्डी की चोट, स्ट्रोक या लकवा, ब्रेन ट्यूमर एवं स्पाइन ट्यूमर का इलाज तथा सर्जरी यहीं पर हो सकेगी। इससे चंडीगढ़ या कहीं बाहर जाने के बजाय यहीं पर इस तरह की गंभीर बीमारी का निदान एवं उपचार हो सकेगा। डा. राजेश शर्मा व डा. प्रवीण ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में इसके लिए पहले से ही एडवांस एमआरआई 1.5 टेस्ला, सिटी स्कैन व आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App