बिना हेल्मेट दौड़ा रहे बाइक

By: Nov 24th, 2017 12:10 am

सोलन — सोलन शहर में मनचले लोग यातायात नियमों की सरेआम  धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालक बिना  हेल्मेट शहर में घूमते हुए दिनभर दिखाई देते हैं। खास कर युवा पीढ़ी हेल्मेट को पहनने को अपनी शान के खिलाफ समझती है। कई बार लोग हेल्मेट को बाइक व अपनी बाजू में लटका कर घूमते हैं। इसके साथ ही शहर में लोग तेज ररफ्तार से भी बाइक चलाते हुए नजर आते हैं। जानकारी के अनुसार शहर में दोपहिया वाहन चालकों पर लगाम कसने में टै्रफिक पुलिस नाकाम साबित हो रही है। युवक सरेआम बिना हेल्मेट व एक बाइक पर तीन-तीन लोग सवार होकर घूम रहे है, जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। शहर का सबसे व्यस्त कोटला नाला चौक के पास से रोजना कई लोग बिना हेल्मेट बाइक चलाते नजर आते हैं। इससे पहले भी इस चौक पर कई बड़े हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है। गौर रहे कि कोटला नाला से आगे सोलन कालेज भी है, जहां पर कम आयु के बच्चे रोजाना बाइक लेकर पहुंचते हैं। हालांकि पुलिस कई बार चौक पर नाकाबंदी करके सभी के लाइसेंस चैक करती है, लेकिन मामूली जुर्माना देने के बाद इन्हें छोड़ दिया जाता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह  ने कहा कि पुलिस समय- समय पर चैंकिंग करती रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App