बीएसएनएल की फोरजी सेवा शुरू

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

शिमला – में दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक के दौरान शिमला दूरसंचार जिला के महाप्रबंधक एमसी सिंह ने कहा कि निगम उपभोक्ताओं को वाईफाई हॉट स्पॉट जैसी अत्याधुनिक संचार प्रणाली से 4जी सेवा आरंभ कर चुका है। वर्तमान में जिला के 11 शहरी व 20 ग्रामीण क्षेत्रों में वाईफाई हॉट स्पॉट लगाए जा चुके हैं, जबकि पुराने 88, 2जी बीटीएस 3जी में बदलने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जहां सिग्नल नहीं है, ऐसे 10 स्थानों को चिन्हित कर मोबाइल सिग्नल पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। ये 10 बीटीएस पान्पो (बंजारा कैम्प) गुम्मा/पुडग, छैला-टाप,बनूटी(घनाटी) ज्यूडिशियल अकदमी ,चिड़गांव बाजार, समोली (भराडा) रोड, पानवी दुतारंग चनावग में लगेंगे। उन्होंने कहा कि शिमला एक्सचेंज को अत्याधुनिक एनजीएन एक्सचेंज में परिवर्तित किया जा रहा है।  शिमला सिटी में मोबाइल सिग्नल को बेहतर करने के लिए 15 नए बीटीएस लगाने के को नगर निगम से अनुमति नहीं मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App