बीएसएल स्कूल के होनहार नवाजे

By: Nov 22nd, 2017 12:04 am

सुंदरनगर— बीएसएल राजकीय माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मंगलवार को आफिसर्ज क्लब में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बीएसएल परियोजना के मुख्य अभियंता डा. गुलाब सिंह नरवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि समारोह की अध्यक्षता ईं. राम दर्शन साबा, अधीक्षण अभियंता ने की। समारोह का आगाज मुख्यातिथि ने दीप प्रवज्लन के साथ किया, जिसके उपरांत स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश कर मां सरस्वती को वंदन किया। बीएसएल  न्यू प्रैपरटेरी मॉडल स्कूल के नन्हे बच्चों ने पहाड़ी गीत पर नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने एक्शन सांग, योगा, कव्वाली, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं थीम पर एकांकी, पहाड़ी नाटी और राजस्थानी नृत्य पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अपने संबोधन में मुख्य अभियंता डा. गुलाब सिंह नरवाल ने कहा कि वर्तमान दौर में शिक्षा का महत्त्व पहले से अधिक बढ़ गया है। शिक्षा के  कारण ही लोग अपने अधिकारों के प्रति सजग हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने का कोई अंत नहीं है। जीवन में मनुष्य हर पल कुछ न कुछ सीखता है। उन्होंने कहा कि अगर देश को विकसित और समृद्ध बनाना है तो उसमें शिक्षा ही अहम भूमिका अदा कर सकती है। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वे जीवन में लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ें और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर शिरकत करें। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों के समूल नाश और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता की अलख आमजन में जगाने का भी बच्चों से आह्वान किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App