भोरंज अस्पताल में डाक्टर से हाथापाई

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

भोरंज – उपमंडल भोरंज के सिविल अस्पताल भोरंज में डाक्टर के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया है। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है। स्थानीय नजदीकी गांव के व्यक्ति ने बीएमओ डाक्टर ललित कालिया के साथ हाथापाई की और अभद्र व्यवहार किया। इसके चलते भोरंज पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि रात के समय जीवन कुमार गांव शंभु ने अपना ट्रैक्टर सिविल अस्पताल भोरंज के गेट के अंदर खड़ा कर दिया। इससे अस्पताल के अंदर गाडि़यों का आना जाना अवरुद्ध हो गया। जब अस्पताल के स्टाफ  ने  उक्त व्यक्ति को ट्रैक्टर हटाने को कहा तो वह गाली गलौच पर उतर आया। जब काफी देर तक उक्त व्यक्ति ने स्टाफ  ड्यूटी पर तैनात डाक्टर का कहना नहीं माना और सबको गालियां देता रहा। ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने बीएमओ भोरंज को फोन कर घटना की सूचना दी। डा. ललित कालिया ने आते ही उक्त व्यक्ति को टै्रक्टर को अस्पताल से हटाने को कहा तो व्यक्ति ओर भी भड़क गया और गालियां देने लगा। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस के आने तक उक्त व्यक्ति को स्टाफ  व डाक्टर ने घेर लिया। इस दौरान व्यक्ति डाक्टर ललित कालिया के साथ हाथापाई पर उतारू हो गया। इससे डाक्टर कालिया के बाजू में मामूली चोट आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओ भोरंज मुकेश कुमार ने बताया कि जीवन कुमार गांव शंभू को अस्पताल में गाली गलौच ओर डाक्टर के साथ हाथापाई के आरोप में गिरफ्तार किया है। धारा 353 व 332 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App