मंडी के मुनीष की बालीवुड में एंट्री

By: Nov 19th, 2017 12:07 am

हालीवुड मूवी बियोंड दि नोन वर्ल्ड, ग्रेट एस्केप आफ   दलाईलामा में भी कर चुके हैं काम

बिलासपुर  – 19 नवंबर। छोटी काशी मंडी के मुनीष देव मोहन ने अब फिल्म जगत की दुनिया में अपना नाम कमाने के लिए बालीवुड में दस्तक दे दी है। 17 नवंबर को मुनीष देव की पहली बालीवुड मूवी दिल जो न कह सका रिलीज हुई है। इससे पहले मुनीष देव हालीवुड फिल्म बियांड द नोन वर्ल्ड में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा चुके हैं। अब यह मूवी बालीवुड 17 नवंबर को देशभर के पीवीआर थियेटर में रिलीज होगी। दियास प्रोड्क्शनस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म का प्रीमियर 16 नवंबर को मुंबई में हुआ। इसमें फिल्म के मुख्य कलाकार शामिल हुए। निर्देशक नरेश लालवानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बालीवुड अभिनेता हिमांश कोहली व प्रिया बैनर्जी मुख्य भूमिका में हैं, जबकि मनोज पावा व कैनत देसाई सहित कई नामी चेहरे फिल्म में विभिन्न किरदार निभाते नजर आएंगे। छोटी काशी मंडी के मुनीष देव मोहन इस फिल्म में नेता की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में विलेन का काफी महत्त्वपूर्ण किरदार है। इस फिल्म की शुटिंग प्रदेश की राजधानी शिमला में हुई है। फिल्म की कहानी लव स्टोरी पर आधारित है। इससे पूर्व एपिक चैनल पर प्रसारित हुए दि ग्रेट एस्केप आफ  दलाईलामा में भी मुनीष ने सेना के अधिकारी की भूमिका निभाने सहित बंगाली फिल्म अंतरलिन में बिजनेसमैन का महत्त्वपूर्ण किरदार निभाया है। साथ ही जी टीवी के सीरियल कुंडली भाग्य के प्रोमो सहित बज्रर पेंट, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी व टपरवेयर आदि के विज्ञापनों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा हिमाचल की फीचर फिल्म नठ्ठ-पज्ज में भी मुनीष ने विलेन का सशक्त अभिनय किया था। मूल रूप से जिला मंडी के  रहने वाले 47 वर्षीय मुनीष देव मोहन 20 वर्ष से रंगमंच से जुड़े हैं। हालांकि, मुनीष ने इलेक्ट्रॉनिक में इंजीनियरिंग की है और वह एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे, लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़कर अभिनय की दुनिया को ही अपनी मंजिल बना लिया और अब एक वर्ष से मुंबई में हैं।

हिमाचल में भी हो थियेटर वर्कशाप

‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में मुनीष देव मोहन ने बताया कि बड़े पर्दे पर अभिनय से काफी उत्साहित हूं। रंगमंच से जुड़ा होने के कारण थियेटर से बहुत प्यार है। लेकिन दुख है कि हिमाचल न तो सीखने वाले है और न सिखाने वाले, जिससे एक्टिंग के सही मायने खत्म हो रहे हैं। प्रदेश में बड़े स्तर पर थियेटर वर्कशाप होनी जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App