मंडी पहुंचे आगरा हादसे के घायल

By: Nov 6th, 2017 12:15 am

मंडी – यमुना एक्सप्रेस-वे पर झरना नाला के पास सड़क हादसे में घायल बच्चे रविवार को आगरा से जोनल अस्पताल मंडी लाए गए। दस से ज्यादा गाडि़यों में दोपहर और शाम के समय घायल बच्चे मंडी अस्पताल पहुंचे। घायल छात्रों के परिजन पहले मंडी अस्पताल में मौजूद थे और बच्चों के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। रविवार दोपहर सबसे पहले आगरा से करीब चार एंबुलेंस मंडी अस्पताल पहुंचे। इनमें घायल दोपहर के समय मुस्कान शर्मा (11), सोनिया(16), अविना राय (17), कंचन (15) लता (16), नवनीत (13) शामिल थे। इनमें से नवनीत को दाखिल नहीं किया गया, जबकि बाकी घायल छात्रों को कुछ देर एमर्जेंसी में मरहम पट्टी करवाने के बाद ऑर्थो व सर्जरी वार्ड में दाखिल कर लिया गया है। इसके अलावा शाम को मंडी अस्पताल पहुंची एंबुलेंस में यासीन, तनीशा, संगीता, लाल सिंह, राकेश, प्रीति और अभिषेक को मंडी अस्पताल पहुंचाया गया। कुल 30 घायल छात्र रविवार शाम तक मंडी अस्पताल पहुंच गए थे, जबकि खबर लिखे जाने तक एक  एंबुलेंस मंडी अस्पताल नहीं पहुंची थी। गौरतलब हो कि तीन नवंबर को कोटली के प्राइवेट स्कूल के बच्चों से भरी बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर पलट गई थी। इस दौरान जहां ड्राइवर की मौत हो गई थी, वहीं 36 बच्चे घायल हो गए थे। रविवार को अस्पताल पहुंचे घायलों के लिए कैजुएल्टी इंचार्ज डा. शेखर ने खुद कमान संभाली।

दो छात्र पीजीआई, एक एम्स में भर्ती

रविवार को कुछ घायल छात्रों को जोनल अस्पताल मंडी लाया गया, तो गंभीर रूप से घायल बच्चों को राज्य से बाहर के चिकित्सा संस्थानों भर्ती करवाया गया है। घायलों में दो छात्रों को पीजीआई, एक को एम्स दिल्ली, एक को गंगाराम अस्पताल दिल्ली व एक छात्र को आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App