मनन देश के 100 वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर्स में

By: Nov 16th, 2017 12:03 am

बिलासपुर —  अब बिलासपुर के होनहार मनन सांख्यान का देश के 100 वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर्स में नाम शुमार हो गया है। ‘वर्ल्ड किंग्स’ नामक संगठन ने मनन सांख्यान को दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया है। यह बिलासपुर जिला ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल के लिए गर्व की बात है। कत्थक नृत्य में एक मिनट में सर्वाधिक 112 स्पिन (चक्कर) लगाकर वर्ल्ड की कई रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम दर्ज करवा चुके मनन सांख्यान को वर्ल्ड रिकार्ड्स यूनियन वर्ल्ड किंग्स ने सम्मानित किया है। वर्ल्ड किंग्स एक नई पुस्तक प्रकाशित करने जा रही है। इसमें पिछले साल भारत की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाली विभूतियों को स्थान दिया जाएगा। इनमें मनन का नाम भी शामिल है। 12 नवंबर को नई दिल्ली के श्री फोर्ट स्टेडियम में आयोजित समारोह में मनन समेत सभी 100 भारतीय वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर्स को सम्मानित किया गया। इस समारोह में भारत के साथ ही इंग्लैंड, यूएस, इंडोनेशिया, वियतनाम, मलेशिया, बांग्लादेश व नेपाल समेत 10 देशों और तीन महाद्वीपों के वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर्स संगठनों के नुमाइंदों ने भी उपस्थिति दर्ज की। अब वर्ल्ड किंग्स नामक यह संगठन भारत के 100 वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर्स पर किताब प्रकाशित करने जा रहा है। देश के 100 रिकार्ड होल्डर्स में मनन का नाम शामिल होने से परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। बेटे की इस उपलब्धि से उसके पिता महिपाल सांख्यान और माता कांता सांख्यान बेहद खुश हैं। वहीं, मनन सांख्यान का कहना है कि उनका लक्ष्य अब अपना ही वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ना है। वर्तमान में डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर से माइक्रोबायोलॉजी में बीटेक की पढ़ाई कर रहे मनन ने कत्थक में अपनी उपलब्धि से पूरे विश्व में पहचान बनाई है। एक मिनट में 112 स्पिन लगाकर उन्होंने गिनीज बुक, लिम्का बुक, गोल्डन बुक और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करवाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App