मरीज बोले,‘दिव्य हिमाचल’ आपका धन्यवाद

By: Nov 19th, 2017 12:07 am

नाहन — देवभूमि के अग्रणी समाचार पत्र दिव्य हिमाचल द्वारा शनिवार को सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में महर्षि मारकंडेश्वर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल सुल्तानपुर सोलन के सौजन्य से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारी संख्या में मरीज जिला के विभिन्न हिस्सों से उपचार हेतु पहुंचे। यहां पहुंचे मरीजों ने ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयासों की खूब सराहना कर मीडिया ग्रुप का धन्यावाद किया। निर्मल अस्पताल गौरा भवन नजदीक रानीताल नाहन व रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स के सहयोग से आयोजित इस कैंप में हर वर्ग के लोग निःशुल्क जांच के लिए सुबह से ही कतारों में पंजीकरण के लिए खड़े हो गए थे। शिविर में करीब 400 मरीज जांच के लिए पहुंचे। नाहन शहर में यह किसी निःशुल्क कैंप में मरीजों की रिकार्ड संख्या है। महर्षि मारकंडेश्वर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल सोलन की चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम की अगवाई महर्षि मारकंडेश्वर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक व ईएनटी स्पेशलिस्ट डा. मनप्रीत सिंह नंदा कर रहे थे। इसके अलावा विशेषज्ञ डाक्टरों में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. गौरव शर्मा, शल्य चिकित्सक डा. मुथ्थूरमन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अमित शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. राजीव विनायक, आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ डा. शिवानी सैणी, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मनीषा बेहल के अलावा चर्म रोग विशेषज्ञ डा. विनय शंकर नाहन पहुंचे हुए थे। मरीजों में चिकित्सा शिविर का लेकर दिन भर काफी जिज्ञासा रही तथा मरीज सुबह नौ बजे से करीब तीन बजे तक लगातार कैंप में आते रहे। यह शिविर निर्धारित 11 बजे से तीन बजे के समय के अलावा एक घंटा मरीजों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त चलाया गया। शिविर में पंजीकरण व फार्मेसी को लेकर बकायदा अलग से काउंटर की व्यवस्था के अलावा चिकित्सकों के लिए निर्मल अस्पताल प्रबंधन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App