मेधावी छात्रों पर बरसे इनाम

By: Nov 19th, 2017 12:07 am

डलहौजी — डलहौजी पब्लिक स्कूल डलहौजी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में डीसी सुदेश मोख्टा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह के दौरान बेस्ट स्टूडेंट ब्वायज ऋतिक शर्मा और बेस्ट स्टूडेंट गर्ल्स स्निग्धा चुना गया। समारोह के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। उन्होंने प्रांगण व साथ लगते क्षेत्र की सफाई व्यवस्था व सौंदर्यीकरण से प्रभावित होकर कहा कि डलहौजी पब्लिक स्कूल स्वच्छता अभियान की मिसाल बखूबी पेश कर रहा है। डलहौजी पब्लिक स्कूल अपने आप में एक उत्कृष्ट उदाहरण है और इससे सभी लोगों को सफाई व्यवस्था सबंधन के बारे में प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है। विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करनी चाहिए, ताकि समय अनुसार सफलता साप्त की जा सके। इससे पहले स्कूल के चेयरमैन कैप्टन डा. जीएस ढिल्लों की अगवाई में स्टाफ  ने मुख्यातिथि का जोरदार वेल्कम किया। उन्होंने मुख्यातिथि को सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। बाद में मुख्यातिथि डीसी सुदेश मोख्टा ने स्कूल कैप्टन सुखबीर सिंह, स्कूल वाइस कैप्टन आदित्य अरोड़ा, स्कूल वाइस हैड गर्ल इशिता जिंदल और अन्य गतिविधियों में अव्वल आए विद्यार्थियों को पुरकार देकर सम्मानित किया। बेस्ट हाउस का अवार्ड सुभाष हाउस को दिया गया। तदोपरांत उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने स्कूल सांगण में स्थित बीजी पार्क का दौरा किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ छात्रों के अभिभावकों समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App