मैदानों में धुंध, असर हेरिटेज ट्रैक पर

By: Nov 19th, 2017 12:05 am

 सोलन  — देश के उत्तरी राज्यों में इन दिनों पड़ रही धुंध के चलते कालका-शिमला रेलवे पर जबरदस्त असर पड़ा है। धुंध के कारण कालका-शिमला के बीच चलने वाली लगभग सभी टे्रनें खाली दौड़ रही हैं। रेलवे बोर्ड ने अब ट्रेनों को बिना कनेक्शन से चलाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते अब हेरिटेज मार्ग पर कम ही पर्यटक सफर करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे जहां पर्यटक हेरिटेज रेलवे के सफर का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पर्यटन सीजन में रेलवे को भी खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार कालका-शिमला हेरिटेज मार्ग पर इन दिनों अधिकांश गाडि़यां पटरी पर खाली ही दौड़ रही हैं। मैदानी इलाकों में इन दिनों पड़ रही धुंध के चलते बाहरी राज्यों से कालका पहुंचने वाली गाडि़यां देरी से आ रही हैं। इन ट्रेनों के देरी से कालका पहुंचने के चलते अब बोर्ड ने शिमला के लिए चलने वाली गाडि़यों को बिना कनेक्शन से चलाया जा रहा है। इन दिनोें धुंध की वजह से हावड़ा एक्सप्रेस व शताब्दी एक्सप्रेस कई घंटे देरी से कालका रेलवे स्टेशन पहुंच रही हैं। गौर रहे कि इन दिनों बोर्ड द्वारा हेरिटेज मार्ग पर 12 गाडि़यों को चलाया जा रहा है। कुछ दिनों से बिना कनेक्शन के ट्रेनों के चलने के कारण अब कम ही पर्यटकों को हेरिटेज मार्ग से सफर करते हुए देखा जा रहा है। खुले में स्वच्छ सांस लेने पहुंच रहे पर्यटक वैसे तो नवंबर में प्रदेश में पर्यटक सीजन आरंभ हो जाता है और यहां नियमित अंतराल पर पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है। यह पहला मौका है जब स्मॉग से छुटकारा पाने के लिए लोग पहाड़ी राज्य का रुख कर रहे हैं। होटलों में बढ़ने लगी आक्यूपेंसी पर्यटक सीजन के आरंभ होने व मैदानी राज्यों में स्मॉग के चलते इस दफा होटल कारोबारी भी खुश हैं। होटल कारोबारियों को अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार जिला के मुख्य पर्यटन स्थल चायल व कसौली में पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि पर्यटन सीजन के शुरुआत में भी होटलों में अच्छी खासी आक्यूपेंसी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App