मौहल-शमशी-खोखन के मेधावी नवाजे

By: Nov 23rd, 2017 12:05 am

 कुल्लू  — बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मौहल, राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी और राजकीय उच्च पाठशाला खोखन का संयुक्त वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मौहल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पाठशाला के प्रधानाचार्य हेमराज शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। समारोह के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने मुख्यतिथि का ढोल-नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया। वहीं स्कूल प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष हुकम राम ने कुल्लवी शॉल-टोपी और स्मृति चिन्ह देकर मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यतिथि ने दीप प्रज्वलित कर की। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए, जिसमें स्कूल की छात्राओं अर्चना एंड पार्टी ने सरस्वती वंदना और राजस्थान का घूमर नृत्य, निकिता एंड पार्टी ने स्वागत गीत, युक्ता एंड पार्टी ने देश भक्ति गीत जय हो पर डांस, लाहुली डांस, तम्मना एंड पार्टी ने शिमला और सोलन जिले का महासू नृत्य और नेहा ने कुल्वी लोकगीत लाल चिडि़ए गीत गाकर कर सबका मन मोह लिया। वर्षभर में खेल, शैक्षणिक आदि गतिविधियों में स्कूल का नाम रोशन करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्यतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। बतौर मुख्यतिथि पधारे हेमराज शर्मा ने सबसे पहले पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी के प्रभारी संजीव तेलंगवा, राजकीय उच्च पाठशाला खोखन मुख्याध्यापक विनोद, ब्लॉक एलिमेंट्री अधिकारी भागचंद ठाकुर, डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य अंशु, सत्यमोहन स्कूल के प्रधानाचार्य लेखपाल ठाकुर, ग्राम पंचायत मौहल एवं स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान उमा देवी, ग्राम पंचायत मौहल के उपप्रधान शिव सिंह नेगी, राजकीय माध्यमिक प्राथमिक पाठशाला मौहल केंद्रीय मुख्य शिक्षक योगेश शर्मा, एसएमसी मौहल के सदस्य राजकुमार, मीरा, रीता,  चंद्रा, अमित,  भुंतर स्कूल के एसएमसी के अध्यक्ष देवराज ठाकुर, स्कूल के सभी अध्यापक आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App