यमुनानगर के लोगों ने जाने अधिकार

By: Nov 19th, 2017 12:02 am

कानूनी साक्षरता शिविर में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने बांटा ज्ञान

यमुनानगर- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण यमुनानगर द्वारा लघु सचिवालय के सभागार में एक विशेष कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जगाधरी के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव गगनदीप मित्तल ने की और इस विशेष कानूनी साक्षरता शिविर में आशा वर्करों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विशेष कानूनी साक्षरता शिविर की अध्यक्षता करते हुए जगाधरी के चीफ  ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव गगनदीप मित्तल ने कहा कि हम सभी को अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा अलग-अलग दिनों जिला के दूर-दराज के इलाकों में कानूनी साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिनमें पैनल अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी जाती हैं। सभी लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी होनी चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे उनका उपयोग कर सकें। उन्होंने बताया कि जिला में लीगल एड क्लीनिक कार्य कर रहे हैं, जहां पर पैनल के अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को निःशुल्क कानूनी जानकारियां दी जाती हैं। ऐसे लीगल ऐड क्लीनिकों का लाभ भी सभी लोगों को उठाना चाहिए। उन्होंने कानूनी साक्षरता शिविर में उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वे समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की सहायता अवश्य करें। कानूनी साक्षरता शिविर में महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों व लोक अदालतों के फ ायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  इस अवसर पर अनिल मढ़ान, अमित कुमार देशवाल सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी वर्कर व आशावर्कर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App