यह बारिश बिजाई वाली नहीं

By: Nov 19th, 2017 12:05 am

 नौहराधार — आखिरकार लंबे अरसे से बारिश के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे जिला के किसानों की ईच्छा थोड़ी बहुत पूरी होती नजर आई है। जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में इस वर्ष की पहली हल्की बर्फबारी हुई है, जबकि जिला के नौहराधार, चांदपुर, हरिपुरधार, संगड़ाह में हल्की बारिश हुई है। मौसम की करवट के साथ ही जिला सिरमौर शीत लहर की चपेट में आ गया है। जिला में हुई हल्की बारिश व बर्फबारी से भले ही ठिठुरन बढ़ गई है, लेकिन किसानों व बागबानों को अब उम्मीद है कि पर्याप्त बारिश हो जाएगी। भले ही अभी फसल की बिजाई के अनुकूल बारिश नहीं हुई है बाबजूद इसके किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं है। बताते हैं कि करीब तीन महीने बाद इंद्र देवता प्रसन्न हुए हैं। गौर हो कि बरसात के बाद इस सीजन की पहली हल्की बारिश शनिवार को हुई है। लोगों को अब उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में समूचे जिला में अच्छी बारिश होने का अंदेशा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में जिला सिरमौर समेत प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात तथा मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश होगी। उधर कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो यह बारिश रबी की फसल लगाने व बागबानी के लिए संजीवनी साबित होगी। यदि अच्छी बारिश होती है तो बागबानी के लिए बागबानों को इन दिनों फलदार पौधों के लिए गड्ढे तैयार करने के लिए सबसे अनुकूल समय है। साथ में बागीचों में बागबान पौधों में तोलिये बनाकर मल्चिंग कर सकते हैं। गौरतलब है कि आजकल कोरी ठंड से बीमारी का भी प्रकोप बढ़ गया है। नौहराधार हरिपुरधार ऊंचाई क्षेत्र होने से यहां पर हर रोज ठंडी हवाएं चलती हैं, जिससे ठंड अत्याधिक हो गई है। यदि पर्याप्त मात्रा में बारिश होती है तो किसान गेहूं की फसल बिजाई समय पर करेंगे। आजकल गेहूं की बिजाई किसानों द्वारा करनी है शनिवार को हुई बारिश बिजाई करने के लिए नकाफी है। यह क्षेत्र मात्र 50 फीसदी से भी कम सिंचित क्षेत्र है। 50 फीसदी क्षेत्र बारिश के पानी पर निर्भर करता है। यही नहीं अभी बागबानों का बागीचों का काम भी बिना बारिश से अधूरा है। किसानों की गुड़ाई का कार्य भी अधूरा है, लेकिन शनिवार को हुई हल्की बारिश से अब किसानों-बागबानों को बारिश आने का पूरा विश्वास है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App